panchayat-election-not-only-young-people-but-also-elderly-people-are-busy-voting-in-bikeru
panchayat-election-not-only-young-people-but-also-elderly-people-are-busy-voting-in-bikeru

पंचायत चुनाव : बिकरु में युवा ही नहीं बुजुर्ग भी बढ़—चढ़कर कर रहे मतदान

कानपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कानपुर मे होने वाले मतदान केंद्रों में बिकरु के मतदान केंद्र पर सबकी नजरें अटकी हुई हैं। जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश की जनता इस बार इस सीट पर जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी को देखने के लिए उत्साहित नजर आ रही है। जिसको लेकर युवा ही नहीं बल्कि बुजुर्ग भी मतदान केंद्रों पर बढ़—चढ़कर मतदान करते नजर आ रहे हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनता के बीच अपनी अलग पहचान रखने वाले उसी पंचायत क्षेत्र के लोग प्रत्याशी बनकर अपनी किस्मत आजमाते हैं। पांच साल तक जनता के बीच रहकर गांवों का विकास करने वाले और न करने वाले प्रधान आज अपनी किस्मत या तो खुद लड़कर या किसी को चुनाव लड़वाकर दोबारा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं अगर बात कानपुर के शिवराजपुर ब्लाक में आने वाले बिकरु गांव की करें तो यहां 25 साल बाद कोई दूसरा प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहा है। इससे पहले यहां की सीट पर कुख्यात अपराधी विकास दुबे का राज था। इस सीट पर या तो वो खुद चुनाव लड़ता था या उसके घर का कोई सदस्य। वहीं जब आरक्षण बदल जाता तो वह अपने करीबी को ही प्रधान बना देता था। विकास के सामने दावा ठोकने के लिए कोई भी दूसरा प्रत्याशी खड़ा नहीं होता था और विकास के राज में निर्विरोध ही प्रत्याशी जीत जाता था। कानपुर पुलिस मुठभेड़ में मारे गए विकास की मौत के बाद यहां के लोगों में हिम्मत आई है और 10 प्रत्याशीयों ने यहां से अपनी किस्मत आजमाई है। सबसे बड़ी बात गुरुवार को जब चुनाव की शुरुआत हुई तो यहां युवा से ज्यादा बुजुर्ग अपने मत का प्रयोग करते नजर आए। किसी बुजुर्ग महिला को गोद मे ले जाते युवक दिख रहे हैं तो किसी को सहारा देते हुए। इस बार लोग यहां नया प्रधान और जिला पंचायत सदस्य देखना चाहते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in