operation-of-gorakhpur-mailani-special-train-now-till-31-march-passengers-will-get-relief
operation-of-gorakhpur-mailani-special-train-now-till-31-march-passengers-will-get-relief

गोरखपुर-मैलानी स्पेशल ट्रेन का संचालन अब 31 मार्च तक, यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ, 29 जनवरी (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने लखनऊ होकर चलने वाली 05009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस और 05010 मैलानी-गोरखपुर दैनिक स्पेशल ट्रेन को निर्धारित ठहराव और समय सारिणी से अब 31 मार्च तक चलाने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इससे होली के त्योहार पर यात्रियों को राहत मिलेगी। पहले इस स्पेशल ट्रेन को 31 जनवरी तक चलाया जाना था। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि लखनऊ होकर चलने वाली 09601/09602 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन को निर्धारित ठहराव और समय सारिणी से अब 29 मार्च तक चलाने का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पहले इस ट्रेन को 31 जनवरी और एक फरवरी तक चलाया जाना था। इसके अलावा लखनऊ होकर चलने वाली 05009 गोरखपुर- मैलानी और 05010 मैलानी-गोरखपुर दैनिक स्पेशल ट्रेन को अब 31 मार्च तक चलाया जाएगा। पहले इस स्पेशल ट्रेन को 31 जनवरी तक चलाया जाना था। उन्होंने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों में आरक्षित कोच ही लगाए जाएंगे। यात्रियों को कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी। सभी यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। दरअसल, मार्च में पड़ने वाले होली के त्योहार को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि पहले ही बढ़ा दी है। ताकि होली के त्योहार पर यात्रियों को आने-जाने में दिक्कतें न होने पाए। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in