online-application-for-deled-training-starts-from-july-20
online-application-for-deled-training-starts-from-july-20

डीएलएड प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जुलाई से शुरू

प्रयागराज, 16 जून (हि.स.)। डीएलएड प्रशिक्षण 2021 के ऑनलाइन आवेदन एवं चयन प्रक्रिया की कार्यवाही मेरिट के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से आयोजित कराये जाने के लिए आर.वी सिंह, विशेष सचिव, उप्र शासन से निर्देश जारी हुआ है। बुधवार को यह जानकारी सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र प्रयागराज दिव्य कान्त शुक्ल ने देते हुए बताया है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं शुल्क जमा करने की तिथि 20 जुलाई से प्रारम्भ होगी। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 अगस्त एवं शुल्क जमा करने की 11 अगस्त होगी। आवेदन पूर्ण कर प्रिंट लेने की अंतिम तिथि 12 अगस्त होगी। उन्होंने बताया है कि अभ्यर्थियों के वर्गवार/श्रेणीवार मेरिट के क्रम में राजकीय एवं निजी संस्थाओं में आवंटित सीटों के सापेक्ष चयन हेतु अभ्यर्थियों से संस्थान का विकल्प लेने एवं अभ्यर्थियों द्वारा दिये गये विकल्प के क्रम में एनआईसी लखनऊ द्वारा संस्थान आवंटित करने हेतु काउंसलिंग का प्रथम चरण 18 अगस्त से 30 अगस्त तक है। आवंटित संस्थान में अभ्यर्थियों द्वारा अभिलेखीय जांच एवं प्रवेश की कार्यवाही करना 06 सितम्बर तक, प्रशिक्षण प्रारम्भ 07 सितम्बर से होगा। अभ्यर्थियों के वर्गवार/श्रेणीवार मेरिट में राजकीय एवं निजी संस्थाओं में यदि सीटें अवशेष रह जाती हैं तो रिक्त सीटों के सापेक्ष चयन हेतु अभ्यर्थियों से संस्थान का विकल्प लेने एवं अभ्यर्थियों द्वारा दिये गये विकल्प में एनआईसी द्वारा संस्थान आवंटित करने के लिए काउंसलिंग के द्वितीय चरण की तिथि 13 सितम्बर से 24 सितम्बर तक होगी। इनकी अभिलेखीय जांच एवं अन्य कार्यवाही 28 सितम्बर तक होगी। इनका प्रशिक्षण 29 सितम्बर से प्रारम्भ होगा। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in