NSUI leader wearing 'Jai Shri Ram' strip to state president Ajay Lallu
NSUI leader wearing 'Jai Shri Ram' strip to state president Ajay Lallu

एनएसयूआई नेता ने प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को पहनायी 'जय श्रीराम' की पट्टी

लखनऊ, 11 जनवरी(हि.स.)। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर राम मंदिर बनने जा रहा है तो उसका असर एनएसयूआई के नेताओं पर भी दिखने लगा है। सोमवार को एनएसयूआई के नेता शैलेष ने इसी तरह का असर दर्शाते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को 'जय श्रीराम' की पट्टी पहना दी। माल एवेन्यू स्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से शिष्टाचार भेंट करने पहुंचें एनएसयूआई के नेता शैलेष शुक्ला ने कुछ मिनटों की मुलाकात की। यूथ कांग्रेस में किये जा रहे कार्यो पर चर्चा हुई और फिर शैलेष ने जय श्रीराम पट्टी को निकालकर प्रदेश अध्यक्ष के कंधों पर डाल दिया। शैलेष शुक्ला की ओर से भेंट अभिनंदन में अपने शब्दों में कुछ बातों को रखा गया। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ने भी एनएसयूआई के क्रियाकलापों में शैलेष की भूमिका पर संतोष जाहिर करते हुए आगामी पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव में अभी से जुटने के लिए कहा गया। 'जय श्रीराम' पट्टी पहने प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू के चित्र के सोशल मीडिया पर आने के बाद एनएसयूआई के अन्य नेताओं ने उस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एनएसयूआई के नेताओं ने इसे शैलेष शुक्ला का व्यक्तिगत मसला बताया। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in