अब लखनऊ से वाराणसी के 314 किलोमीटर का सफर मात्र 55 मिनट में सिमटा, जानिए कैसे

UP News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लखनऊ से वाराणसी के लिए इंडिगो फ्लाइट की सेवा का शुभारंभ किया।
अब लखनऊ से वाराणसी के 314 किलोमीटर का सफर मात्र 55 मिनट में सिमटा
अब लखनऊ से वाराणसी के 314 किलोमीटर का सफर मात्र 55 मिनट में सिमटा

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। अगर आप यूपी की राजधानी लखनऊ से महादेव की नगरी वाराणसी जाना चाह रहे तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। एक घंटे से भी कम समय में आप लखनऊ से वाराणसी पहुंच सकते हैं। जी हां मात्र मात्र 55 मिनट में 314 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं। योगी राज में यह संभव हुआ है। आइए जानते हैं कैसे यह संभव हुआ है।

इंडिगो फ्लाइट की सेवा का किया शुभारंभ

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लखनऊ से वाराणसी के लिए इंडिगो फ्लाइट की सेवा का शुभारंभ किया है। इससे यह सफर अब मात्र 55 मिनट में सिमट कर रह गया है। सरकार के इस कदम से हजारों लोगों का सफर आसान हो जाएगा। सिर्फ सफर ही नहीं दोनों की शहर के टूरिज्म के साथ-साथ कई पहलुओं पर भी इसका असर पड़ेगा। व्यापार के साथ साथ टूरिज्म के बढ़ते ग्रोथ का असर जल्द ही लोगों के सामने होगा।

उड़ान शुरू होने से श्रद्धालुओं को होगा फायदा

मुख्यमंत्री ने इसके लिए इंडिगो परिवार को बधाई भी दी। इस अवसर पर आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ से काशी के लिए सीधी उड़ान शुरू होने से श्रद्धालुओं को फायदा होगा। उत्तर प्रदेश एयरपोर्ट का हब बन रहा है। बीते 6 सालों में एयरपोर्ट का विस्तार हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में एयरपोर्ट बनाये गये हैं। कई शहरों में हवाई यात्रा शुरू हुई है। उन्होंने बताया कि आने वाले तीन महीने में अयोध्या का एयरपोर्ट तैयार हो जाएगा। सप्ताह में तीन दिन- मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को लखनऊ एयरपोर्ट से वाराणसी जाने के लिए इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट मिलेगी। सप्ताह में तीन दिन दोपहर 2:20 पर फ्लाइट मिलेगी। वाराणसी से शाम 04 बजे लखनऊ के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी

Related Stories

No stories found.