muslim-community-will-celebrate-kunde-festival-on-march-07-house-to-door-prayers-will-be-held
muslim-community-will-celebrate-kunde-festival-on-march-07-house-to-door-prayers-will-be-held

मुस्लिम समुदाय 07 मार्च को कुंडे का त्यौहार मनायेंगे, घर-घर में होगी दुआख्वानी

वाराणसी, 04 मार्च (हि.स.)। मुस्लिम समुदाय 07 मार्च रविवार को कुंडे का त्यौहार मनायेंगे। पर्व पर समुदाय के घर-घर फातिहा पढ़ी जायेगी। रोज़ी रोटी में बरकत के लिए सामूहिक दुआख्वानी होगी। गुरूवार की शाम शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी सैयद फरमान हैदर ने बताया कि हर साल रजब के २२ तारीक को कुंडे का त्यौहार पूरी दुनिया में अक़ीदते एहतेराम के साथ मनाया जाता है। अपने मुल्क और शहर बनारस में भी ये पर्व पूरी अकीदत के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष ७ मार्च यानी २२ रजब को मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि २२ रजब को घर घर में छठे इमाम जाफर ए सादिक के नाम से फातेहा पढ़ी जाती है। लोग मीठी टिकिया बनाते है। उस पर फातेहा कराते है। फल, मिठाई, आदि सामानों के साथ मेहमानों का इस्तक़बाल करते है। उन्होंने बताया कि ये रवायत पिछले १३०० सालों से चली आ रही है। इमाम जाफर सादिक ने अपने एक चाहने वाले को बताया था कि रोज़ी रोटी मे बरकत के लिए दुआएँ करो, और अपने रब के सामने हाथ फैलाकर सबकी मगफिरत और बरकत के लिए दुआ करो। उन्होंने बताया कि त्यौहार में शिया सुन्नी सभी हिस्सा लेते है । हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in