municipal-corporation-gets-sanitization-for-prevention-of-corona-epidemic-mla
municipal-corporation-gets-sanitization-for-prevention-of-corona-epidemic-mla

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए नगर निगम कराये सेनिटाइजेशन : विधायक

— महानगर में बढ़ रहा है संक्रमण, सेनिटाइजेशन में बरती जा रही लापरवाही कानपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। वैश्विक महामारी का प्रकोप महानगर में बराबर बढ़ रहा है। ऐसे में जरुरत है कि अधिक से अधिक सेनिटाइजेशन कराया जाए, क्योंकि इलाज के साथ यह भी कोरोना रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण है। क्षेत्र की जनता बराबर सेनिटाइजेशन की मांग कर रही है और जनता की भावनाओं का ख्याल रखकर नगर निगम सेनिटाइजेशन पर अधिक ध्यान केन्द्रित करे। यह बातें बुधवार को गोविन्द नगर भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने कही। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बुधवार को कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे को लेकर नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी और नगर स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखा। इसके साथ ही फोन से वार्ता भी की। उन्होंने कहा कि अपनी विधानसभा के कई स्थानीय क्षेत्रों से सूचनाएं आ रही हैं कि सेनिटाइजेशन का कार्य नहीं किया जा रहा है और कोरोना की चपेट में लोग बराबर आ रहे हैं। इससे संक्रमण का फैलाव और तेजी से बढ़ने की संभावना है, जनता की यह मांग पूरी तरह से जायज है। ऐसे में बिना देरी के विधानसभा के उन सभी क्षेत्रों में नगर निगम सेनिटाइजेशन कराने का कार्य करे जहां पर जनता मांग कर रही है। इन सभी क्षेत्रों की सूची भी आपको प्रेषित की जा रही है। विधायक ने बताया की हमारी गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र से कोई भी ऐसा वार्ड नहीं है जहां से लोगों की आम जनता, सेनेटाइज कराने आवश्यकता के लिए बराबर फोन ना कर रही हो। चूंकि प्रत्येक वार्ड के किसी न किसी मोहल्ले या किसी न किसी गली से रोज संक्रमण के मरीजों के निकलने के कारण से जनता सेनेटाइज की भारी मांग कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in