mathura-ban-on-entry-of-visitors-to-sri-krishna39s-birthplace-extended-till-may-24
mathura-ban-on-entry-of-visitors-to-sri-krishna39s-birthplace-extended-till-may-24

मथुरा : श्रीकृष्ण जन्मस्थान में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर प्रतिबंध की अवधि 24 मई तक बढ़ी

मथुरा, 10 मई (हि.स.)। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसको देखते हुए श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर प्रबंधन ने 24 मई तक श्रद्धालुओं के लिए ठाकुरजी के दर्शन बंद करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी सोमवार दोपहर जन्मभूमि के विशेष कार्याधिकारी विजय बहादुर सिंह ने दी है। गौरतलब हो कि, कोरोना के बढ़ते प्रकोप व राज्य सरकार द्वारा बरती जा रही गंभीरता के दृष्टिगत वृंदावन के बांकेबिहारी जी और राधारमण मंदिर को 20 मई तक बंद कर दिया गया है। सोमवार को श्रीकृष्ण-जन्मस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने जन्मभूमि मंदिरों में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर प्रतिबंध की अवधि को बढ़ाकर 24 मई तक करने की घोषणा की है। उन्होंने भगवत भक्तों से व्यापक जनहित में लॉक डाउन सम्बन्धी निर्देशों का अनुपालन करने व कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया है। इस दौरान मंदिर परिसर में ठाकुर जी की सेवा नियमित रुप से चलती रहेंगी, लेकिन श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in