मथुरा : 39 अंर्तराज्यीय और अंतरजनपदीय सीमा पर बढ़ा पहरा, रोडवेज बस हुई प्रतिबंधित

mathura-39-inter-state-and-inter-state-border-guarded-roadways-bus-banned
mathura-39-inter-state-and-inter-state-border-guarded-roadways-bus-banned

मथुरा, 08 मई(हि.स.)। प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर लॉकडाउन लागू कर रखा है, वहीं दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालु व रोडवेज बसों पर भी अब मथुरा पुलिस ने शनिवार प्रतिबंध लगा दिया है। एसएसपी के आदेशानुसार राजस्थान और यूपी बार्डर पर पुलिस बल तैनात है, जिले की 39 अंतरराज्यीय और अंतरजनपदीय सीमा पर बैरियर लगाकर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है। कोरोना कर्फ्यू के चलते लगातार सख्ती बरत रही पुलिस अब और सख्त हो गई है। शनिवार को जनपद की 39 अंतरराज्यीय और अंतरजनपदीय सीमा पर पुलिस का पहरा बढ़ गया। जनपद में हरियाणा, राजस्थान के अलावा आगरा, अलीगढ़ और हाथरस की तरफ से होने वाली आवाजाही पर पुलिस पूरी चौकस निगाहें रखे हुए है। हर किसी की चेकिंग करके पुलिस पूरी जानकारी जुटा रही है। पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद ने बताया कि फिलहाल बैरियर लगाकर आने और जाने वालों से जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा चेकिंग भी प्रतिदिन की जा रही है। शनिवार शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.गौरव ग्रोवर ने बताया कि रोडवेज बसों के संचालन पर पूरी तरीके से रोक लगा दी गई है। मथुरा डिपो की बसें नहीं भेजी जा रही हैं, वहीं दूसरे राज्य की बसें भी नहीं आ रही हैं। पूरी तरह से रोक लगा दी गई। कोरोना कर्फ्यू के चलते यह व्यवस्था ही रहेगी। कोरोना कर्फ्यू के चलते पुलिस का सीमा पर पहरा बढ़ा दिया है। चेकिंग करके ही पुलिसकर्मी लोगों को आने-जाने दे रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in