kanpur-dehat-voting-in-three-gram-panchayats-since-morning-after-the-death-of-prime-candidates
kanpur-dehat-voting-in-three-gram-panchayats-since-morning-after-the-death-of-prime-candidates

कानपुर देहात : प्रधान उम्मीदवारों की मौत के बाद तीन ग्राम पंचायतों में सुबह से पड़ रहे मतदान

कानपुर देहात, 09 मई (हि. स.)। जनपद के तीन ग्राम पंचायतों के 19 बूथों पर रविवार सुबह से मतदान शुरू हो गया है। इन सभी ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के प्रत्याशियों के निधन के बाद चुनाव स्थगित हुआ था। जनपद सहित प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजकर दो मई को परिणाम आने के बाद शांत हो गया था। वहीं कानपुर देहात में तीन ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के प्रत्याशियों के निधन के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव स्थगित कर दिया था। जिसके चलते रविवार को दोबारा उन ग्राम पंचायतों में चुनाव सुनिश्चित किया गया है। रविवार सुबह से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ। इस मतदान का 11 मई को परिणाम घोषित किये जायेंगे। जनपद के असालतगंज, चपरघटा और शाही ग्राम पंचायत में मतदान चल रहा है। दोपहर तक तीनों ग्राम पंचायत में काफी धीमी गति से चुनाव हो रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in