kannauj-legal-services-authority-secretary-talks-to-jail-inmates-gives-security-tips
kannauj-legal-services-authority-secretary-talks-to-jail-inmates-gives-security-tips

कन्नौज: विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने जेल बंदियों से की वर्चुअल बात, दिए सुरक्षा के टिप्स

कन्नौज,06 मई (हि.स.)। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज की सचिव नितिका राजन द्वारा जिला कारागार में विचाराधीन बंदियों को विधिक सहायता तथा कोविड-19 महामारी के दौर मैं खुद को सुरक्षित रखने के बारे में जानकारी दी गई। जेल अधीक्षक द्वारा सचिव को यह बताया गया कि कि वर्तमान में कारागार में 808 कैदी हैं जिसमें से 756 पुरुष 52 महिलाएं और 5 बच्चे हैं तथा कोई भी महिला कैदी वर्तमान समय में गर्भवती नहीं है। श्रीमती राजन द्वारा जेल अधीक्षक को निर्देश दिए गए कि सभी कोरोना संक्रमित कैदियों व 60 वर्ष से अधिक उम्र के कैदियों को प्रतिदिन काढ़ा पिलाया जाए तथा उनका अधिक ध्यान रखा जाए। अन्य कैदियों का भी इस महामारी के दौर में ध्यान रखा जाए तथा उनकी सुरक्षा में लगे सभी पुलिसकर्मियों की नियमित जांच कराते रहे मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन कराते रहें। सचिव द्वारा सभी बंदियों को प्रतिकर योजनाओं तथा नि:शुल्क विधिक सेवाओं के विषय में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बंदियों को यह जानकारी दी गई कि जिन बंदियों के पास अपने केस की पैरवी करने के लिए अधिवक्ता मौजूद नहीं है तो जेल अधीक्षक के माध्यम से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन कर नि:शुल्क अधिवक्ता नियुक्त करवा कर अपने केस की पैरवी करवा सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in