kannauj-kovid-testing-camp-set-up-in-kanpatiyapur
kannauj-kovid-testing-camp-set-up-in-kanpatiyapur

कन्नौज: कनपटियापुर में लगा कोविड टेस्टिंग कैम्प

कन्नौज, 24 मई (हि.स.)। ग्राम पंचायत कनपटियापुर में कोरोना की जांच कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक शिविर का आयोजन किया। ग्राम पंचायत मौसमपुर मौरारा के नवनिर्वाचित प्रधान नीतेश कुशवाहा ने इस कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को जांच कराने के लिए जागरूक किया। नीतेश ने गांव की निगरानी समिति के साथ मिलकर लगातार कई बार सर्वे किया। सर्वे के दौरान जानकारी मिली कि अभी भी लोगों में कुछ भ्रांतियां फैली है। इस प्रकार की भ्रांतियों को दूर करने के लिए लोगों को समझाया गया। इसके बाद लोग जांच करने के लिए तैयार हुए। नीतेश की टीम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री मालती कुशवाहा, मीरा आशा बहू मालती देवी, वीरमती, रोजगार सेवक नीरज ने पहले गांव वालों के सामने खुद टेस्ट करवाया और फिर लोगों से टेस्ट करने के लिए अपील की। इससे गांव के लगभग 52 लोगों टेस्टिंग में हिस्सा लिया। प्रधान के इस तरीके से लोगों को समझना सबको अच्छा लगा रहे है। ग्राम पंचायत के 52 लोगों ने जांच कराई। जांच कराने वालों में संजीव कठेरिया, शिवानी, रामकुमार राहुल तोमर, माधुरी इत्यादि शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in