kannauj-kamdar-the-panchayati-raj-minister-made-achievements-in-the-midst-of-the-yogi-government39s-victory
kannauj-kamdar-the-panchayati-raj-minister-made-achievements-in-the-midst-of-the-yogi-government39s-victory

कन्नौज : काम दमदार, योगी सरकार के जयघोष के बीच पंचायती राज मंत्री ने गिनाई उपलब्धियां

पंचायतराज मंत्री ने कई लाभार्थियों को दिए प्रशस्ति और प्रमाण पत्र कन्नौज, 19 मार्च (हि. स.)। काम दमदार योगी सरकार। 70 वर्षों में जो न हो पाया चार वर्षों में कर दिखाया। मुख्यमंत्री के संकल्प ने महिलाओं को स्वतंत्रता और सुरक्षा का आभास कराया है। कनून व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है। उत्तर प्रदेश आज देश की दूसरे नंबर की विकसित अर्थव्यवस्था वाला उन्नत प्रदेश बन रहा है। यह बातें आज पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्ट्रेट परिसर में योगी सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने विकास कार्यों के संबंध में, 04 वर्ष में कराये गए कार्यों की पुस्तक का विमोचन भी किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का जायजा लिया एवं उसमें प्रदर्शित योजनाओं के संबंध में जानकारी करते हुए उन योजनाओं के संबंध में विभिन्न स्तरों तक प्रचार प्रसार कराये जाने एवं योजनाओं का लाभ सभी को दिए जाने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने एलईडी के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए संबोधन व पुस्तक के विमोचन का सजीव प्रसारण देखा। कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के उपरांत मंत्री, विधायक तिर्वा, विधायक छिबरामऊ, जिलाध्यक्ष भाजपा व अन्य पदाधिकारियों द्वारा पुस्तक का विमोचन किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता पर 04 वर्षों में कराये गए कार्यों से ही आज उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था के रूप में उभर कर आया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के लक्ष्य हर घर पानी और हर परिवार को शौचालय व आवास के स्वप्न को हमने मिल कर साकार किये जाने हेतु व्यापक कदम उठाए हैं एवं देश के शोषित, वंचित आदि गरीब व निचले स्तर तक अपनी योजनाओं को पहुंचाने का कार्य किया है। मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है और उत्तर प्रदेश की जनता हर क्षेत्र में आगे बढ़े इस हेतु प्रयासरत है। इसी क्रम में विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत ने बताया कि जनता में विश्वास बनाते हुए महिलाओं के उत्थान हेतु प्रदेश सरकार द्वारा व्यापक कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं पूर्व में जहां घर से बाहर निकलने से डरती थीं वहीं आज महिलाएं समाज के साथ कदम से कदम मिला कर निडर होकर चल रहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था को और मजबूती दी है एवं व्यापक सुधार भी लाया गया है। उन्होंने कहा कि "योगी के संकल्प ने महिलाओं को स्वतंत्रता और सुरक्षा का आभास कराया है"। उन्होंने कहा इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है कि विगत चार वर्षों में एक भी हिन्दू मुस्लिम दंगा नहीं हुआ। कार्यक्रम के अंत में समाज कल्याण विभाग द्वारा 5 लाभार्थियों को सिलाई मशीन, प्रेस का वितरण, जिला उद्योग विभाग द्वारा 05 लाभार्थियों को इत्र टूल किट, प्रोबेशन विभाग द्वारा बेबी किट वितरण 5 लाभार्थियों को, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 10 लाभार्थियों को दिव्यांग उपकरण वितरण, वैशाखी वितरण, वृद्धावस्था पेंशन के 05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, निराश्रित महिला पेंशन के 05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, गोल्डन कार्ड के 05 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण, कृषि विभाग द्वारा 5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा 3 लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि के अंतर्गत 10 हज़ार के चेक, पीएमईजीपी के अंतर्गत 20 लाख का चेक एवं ओडीओपी के अंतर्गत 10 लाख का शेख लाभार्थी को दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in