kannauj-jail-inspection-and-legal-literacy-camp-organized-through-video-conferencing
kannauj-jail-inspection-and-legal-literacy-camp-organized-through-video-conferencing

कन्नौज: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जेल निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन 

कन्नौज, 31 मई (हि.स.)। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज की सचिव नितिका राजन द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कारागार का निरीक्षण किया गया तथा सचिव द्वारा सभी कैदियों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। जेल में निरुद्ध वंदियों को प्रतिकर योजनाओं तथा निशुल्क विधिक सेवाओं के विषय में भी जानकारी प्रदान की गई। साथ ही साथ बंदियों को यह जानकारी भी दी गई। जिन कैदियों के पास अपने केस की पैरवी करने के लिए अधिवक्ता मौजूद नहीं है वे जेल अधीक्षक के माध्यम से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज में आवेदन करने की पैरवी करवा सकते हैं। जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में कारागार में 797 कैदी हैं जिसमें से 748 पुरुष 49 महिलाएं वह 5 बच्चे हैं तथा कोई भी महिला कैदी वर्तमान समय में गर्भवती नहीं है। जिला कारागार में वर्तमान समय में कोविड-19 से संक्रमित कुल 02 कैदी हैं जिनको अन्य स्वस्थ कैदियों की बैरिक से अलग कर अन्य बैरिक में रखा गया है। दोनों संक्रमित कैदियों का खास ख्याल रखते हुए दवा तथा भोजन आदि का समय से दिया जा रहा है जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार है। जेल में उपस्थित डॉक्टर द्वारा दिन प्रतिदिन प्रत्येक बैरिक मैं जाकर कैदियों के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली जा रही है तथा सीएमओ कार्यालय द्वारा समय-समय पर डॉक्टरों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जेल अस्पताल में 19 कैदी अन्य बीमारियों से पीड़ित है तथा उनके स्वास्थ्य में भी सुधार हो रहा है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय कन्नौज के निर्देशों का अनुपालन कराते हुए अधीक्षक द्वारा सभी कोरोना संक्रमित कैदियों व से अधिक उम्र के कैदियों को रोज काढ़ा पिलाया जा रहा है तथा अन्य सभी कैदियों का भी इस महामारी के दौरान खास ख्याल रखा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in