kannauj-bjp-will-occupy-90-percent-of-the-posts-of-district-panchayat-president-and-block-chief
kannauj-bjp-will-occupy-90-percent-of-the-posts-of-district-panchayat-president-and-block-chief

कन्नौज: भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के 90 फीसदी पदों पर करेगी कब्जा

- प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह का बड़ा दावा कन्नौज, 24 मई (हि.स.)। जिले के प्रभारी और प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने दावा किया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी जल्द ही सम्पन्न होने जा रहे 75 जिला पंचायत अध्यक्षो और 822 ब्लॉक प्रमुख पदों में से 90 फीसदी पर अपना कब्जा करेगी। जिले में कोविड महामारी पर नियंत्रण के लिए चल रहे प्रयासों की मुख्यमंत्री के आदेश पर समीक्षा करने यहां आए चौधरी भूपेंद्र सिंह भाजपा के जिला कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू थे। उनसे पूछा गया था कि पंचायत चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर वे क्या कहना चाहेंगे, मंत्री जी फट पड़े और बोले कि यह विपक्ष की साजिश और कुप्रचार है उनके पास कोई काम तो है नहीं तो दुष्प्रचार में ही लगे रहते हैं। सच ये है कि पार्टी के 900 से ज्यादा सदस्य जीते हैं और बहुत जल्द होने जा रहे चुनाव में 90 प्रतिशत सीटें हम जीतेंगे। चुनाव कब? उत्तर में बोले कि, स्थिति सामान्य होते ही निर्वाचन आयोग अधिसूचना जारी करेगा और हम 15 दिन की समयावधि में चुनाव करा देंगे। ग्राम पंचायतों के गठन पर उन्होंने कहा कि आज शासनादेश जारी हो जाएगा और कल वर्चुअल शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। 27 को ग्राम पंचायतों की पहली बैठक के साथ हराम पंचायतो का पुनर्गठन हो जाएगा। असंगठित ग्राम पंचायतों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि पंचायतराज अधिनियम में दो तिहाई सदस्यों के निर्वाचन के बाद ही गठन का प्रावधान है। ऐसे में चूंकि बड़ी संख्या में ग्राम पंचायतें असंगठित रह गयी है इस लिए जल्द ही निर्वाचन आयोग यहां उपचुनाव की व्यवस्था करेगा। सरकार और विभिन्न शिक्षक संघों के बीच शिक्षकों की मौत के आंकड़ों को लेकर चल रही जंग पर उनका सीधा और सपाट सा उत्तर था चुनाव डयूटी में मौत और करोना से मौत दो अलग-अलग विषय है और यह विपक्ष का फैलाया भृम मात्र है। सरकार के पास सब डाटा है और उसके आंकड़ों में कोई भेद नहीं। बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई की ईडब्लूएस कोटे में नियुक्ति के सवाल से मंत्री जी यह कहकर बच निकले कि उन्हें इस प्रकरण की कोई जानकारी नहीं, लेकिन यदि ये सूचना सही है तो दोषी को दंड अवश्य मिलना चाहिए। करोना की तीसरी सम्भावित लहर की भविष्यवाणी पर पंचायती राज मंत्री ने कहा कि सरकार की तैयारिया पूरी है और हम इस से पूरी ताकत से निपटेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in