kannauj-antigen-test-and-thermal-scanning-system-will-also-be-held-at-counting-center
kannauj-antigen-test-and-thermal-scanning-system-will-also-be-held-at-counting-center

कन्नौज : मतगणना केंद्र पर भी होगी एंटीजन टेस्ट और थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था

- भगदड़ रोकने के लिए डीएम ने की अपील कन्नौज,30 अप्रैल (हि.स.)। एंटीजन जांच हेतु प्रत्याशी परेशान न हों। मतगणना केंद्रों पर थर्मल स्कैनर, सेनेटाइज़र एवं कोविड के लक्षणों की जांच सुनिश्चित की जाए। यह निर्देश आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी व एजेंट, एंटीजन जांच हेतु परेशान न हों। जिन्होंने हाल ही में एंटीजन जांच व कोविड की विभिन्न जांच कराई हों वह व्यक्ति अपनी जांच रिपोर्ट दिखा सकता है एवं मौके पर भी थर्मल स्कैनर के माध्यम से व कोविड के अन्य लक्षणों की जांच भी की जाएगी, जिसमें लक्षण पाए जाने वाले व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि हैंड ग्लव्स, मास्क व अन्य कोविड नियमों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति लक्षण होने पर ही जांच कराए, एवं जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अपने घर में बताए गए चिकित्सकों के नंबर पर सम्पर्क कर चिकित्सीय उपचार लेते हुए एक कमरे में कोरेंटीन के नियमों का पालन करे। उन्होंने सभी से अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने एवं भीड़ वाले क्षेत्रों में न जाने हेतु आग्रह किया है। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in