it-is-necessary-to-pay-attention-to-ethical-values-for-the-development-of-business-dr-anis
it-is-necessary-to-pay-attention-to-ethical-values-for-the-development-of-business-dr-anis

व्यापार के विकास के लिए नैतिक मूल्यों पर ध्यान देना जरूरी : डाॅ. अनीस

-कहा, नैतिक मूल्यों के कारण ही तमाम मुल्कों की कंपनियां भारत में व्यापार के लिए रहती हैं प्रयासरत लखनऊ, 17 फरवरी (हि.स.)। शिया पीजी कालेज के वाणिज्य संकाय द्वारा 'आधुनिक व्यवसाय में नैतिक विचार' विषय पर व्याख्यान का आयोजन बुधवार को किया गया। व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग केे एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. मोहम्मद अनीस ने कहा कि आधुनिक व्यापार में नैतिक मुद्दों को दृष्टिगत रखते हुए ही व्यापार का विकास सम्भव है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आज दुनिया के तमाम मुल्कों की कम्पनियां भारत में व्यापार करने को प्रयासरत रहती है। उन्होंने वाणिज्य एवं बीबीए (आईबी) के विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि व्यवसाय की दुनिया में सफलता का मूल मंत्र सभी को साथ लेकर चलने में है। कार्यक्रम की शुरुआत कारी नदीम द्वारा तिलावत-ए-कुरान से की गई। कार्यक्रम में मुख्य आमंत्रित अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. फिदा हुसैन अंसारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in