inmates-will-get-free-masks-social-workers-gave-material-to-make-masks
inmates-will-get-free-masks-social-workers-gave-material-to-make-masks

बंदियों को मिलेंगे मुफ्त मास्क, समाजसेवियों ने मास्क बनाने को दिया मैटेरियल

हमीरपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण की महामारी से बचने के लिए जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों व कैदियों की सुरक्षा को देखते हुए समाजसेवियों ने अपने कदम बढ़ाते हुए गुरूवार को जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम व जेलर रामरतन यादव को मास्क बनाने के लिए कपड़ा समेत अन्य सामग्री भेंट की है। ताकि जेल के अंदर बंद लोगों को मास्क का वितरण किया जा सके और वह लोग भी कोरोना संक्रमण से बच सके। गुरूवार को बुंदेलखंड रक्तदान समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज द्विवेदी व उनके साथी नौसाद राइन ने मिलकर जेल अधीक्षक व जेलर को जेल के अंदर निरुद्ध बंदियों व कैदियों के मास्क के लिए कपड़ा, नलकी व लास्टिक भेंट की है। इसके साथ ही आश्वासन दिया है कि बंदियों व कैदियों की कोरोना संक्रमण के दौरान वह लोग हर संभव मदद करने का काम करेंगें। इस दौरान शिक्षक अखिलेश शुक्ला भी मौजूद रहे। जेल प्रशासन ने युवाओं के द्वारा दिए गए इस सहयोग की सराहना की है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in