iit-kanpur-and-christ-church-college-join-hands-to-improve-social-science-research
iit-kanpur-and-christ-church-college-join-hands-to-improve-social-science-research

आईआईटी कानपुर और क्राइस्ट चर्च कॉलेज ने सामाजिक विज्ञान अनुसंधान में सुधार के लिए मिलाया हाथ

— वेबिनार के माध्यम से विशेषज्ञों ने रखी अपनी-अपनी बातें कानपुर, 03 अप्रैल (हि.स.)। आईआईटी कानपुर व क्राइस्ट चर्च कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग ने "सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान पद्धति के अनुप्रयोग" पर एक इंटरैक्टिव वेबिनार का आयोजन किया। शनिवार को आयोजित इस वेबिनार में आईआईटी कानपुर के दो विशेषज्ञ प्रोफेसर शामिल हुए। वेबिनार में बताया कि, यह स्थानीय लोगों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। मीरपुर, जाजमऊ, फजलगंज, लाटूश रोड फायर स्टेशन से 12 दमकल गाड़ियां पहुंच गईं और जवानों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग की चपेट में आकर शराब दुकान समेत वहां खड़ी सेल्समैन की बाइक भी जल गई। पर अपनी तरह का पहला आयोजन है जहां सामाजिक विज्ञान संकाय, शोधकर्ताओं और छात्रों का इस क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ एक लाइव सहभागिता थी। प्रो. ए.के.शर्मा, डॉ. आशुतोष सक्सेना और डॉ. विभा दीक्षित के पीएचडी गाइड रहे हैं और आज भारत के सबसे प्रतिष्ठित सामाजिक वैज्ञानिकों में से एक हैं। यह संवादात्मक सत्र, डिजिटल तकनीक की बदौलत राष्ट्र भर से शामिल हुए सभी प्रतिभागियों के लिए बहुत फायदेमंद था। इस वेबिनार आयोजन की समन्वयक डॉ. विभा दीक्षित रहीं। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in