health-department-will-run-door-to-door-dastak-campaign-search-for-tb-patients
health-department-will-run-door-to-door-dastak-campaign-search-for-tb-patients

स्वास्थ विभाग घर-घर चलायेगा दस्तक अभियान, टीबी रोगियों की होगी खोज

फिरोजाबाद, 24 जून (हि.स.)। जनपद में दस्तक अभियान चलाया जायेगा। जिसके बाद आंगनवाड़ी व आशा कार्यकत्री घर-घर दस्तक देकर टीबी के मरीजों को खोजने का काम करेंगी। इसके एवज में उन्हें प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जायेगी। उप जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ अशोक कुमार ने बताया कि जनपद में 12 जुलाई से 25 जुलाई तक चलाये जाने वाले इस दस्तक अभियान के दौरान स्वास्थ विभाग का जोर टीबी रोगियों की जानकारी करने व उन्हें इस रोग से जागरूक करना होगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत आंगनवाड़ी व आशा कार्यकत्री घर-घर जाकर टीबी रोगियों को खोजेगी तथा लोगों को टीबी रोग से बचाव के लिये जागरूक भी करेगी। इस कार्य के एवज में आंगनवाड़ी व आशा कार्यकत्रियों को 500 रुपये प्रति मरीज प्रोत्साहन राशि के रूप में मरीज के टीबी रोग से ग्रसित होने की दशा में प्रदान की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in