gorakhpur-chief-minister-will-inaugurate-yogi-zoological-park-on-march-27-code-of-conduct-will-not-be-a-hindrance
gorakhpur-chief-minister-will-inaugurate-yogi-zoological-park-on-march-27-code-of-conduct-will-not-be-a-hindrance

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी प्राणी उद्यान का करेंगे लोकार्पण 27 मार्च को, आचार संहिता नहीं बनेगी बाधक

गोरखपुर, 26 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना घोषित होने से गोरखपुर प्राणी उद्यान के लोकार्पण पर कोई असर नहीं होगा। शहरी क्षेत्र में स्थित होने के कारण अधिसूचना के दायरे बाहर होना बताया जा रहा है। अधिसूचना के असर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए माना जा रहा है। बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। इसे लेकर गोरखपुर स्थित शहीद अशफाक उल्लाह खां प्राणि उद्यान के लोकार्पण को लेकर अनेक कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब इन सभी कयासों पर विराम लग गया है। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली है और 27 मार्च को ही इसका उद्घाटन होगा। महानगर क्षेत्र रामगढ़ताल इलाके में शहीद अशफाक उल्लाह खां प्राणी उद्यान स्थित है। यह शहरी क्षेत्र में आता है। इधर, निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है। इसे लेकर प्राणि उद्यान के लोकार्पण से जुड़े अनेक तरह के कयास लगाया जा रहा था। लेकिन जिला प्रशासन ने इन सभी कयासों पर पूर्ण विराम लगा दिया है। जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन की मानें तो लोकार्पण संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गईं हैं और लोकार्पण अपनी नियत तिथि और समय पर ही होना है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अधिसूचना के इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। तैयारी के मुताबिक प्राणि उद्यान का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 03 बजे करेंगे। यह देशभर के आकर्षण का केंद्र रहेगा। शहीद अशफाक उल्लाह खां प्राणी उद्यान देश का पहला ऐसा प्राणी उद्यान है, जहां 28 प्रजातियों के 105 वन्यजीव विभिन्न प्राणी लाए गए हैं। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान दिल्ली, लखनऊ, प्राणी उद्यान कानपुर, प्राणी उद्यान इटावा लायन सफारी एवं विनोद वन से अब तक तकरीबन 28 प्रजातियों के 105 वन्यजीव प्राणी उद्यान में लाए जा चुके हैं। उद्यान में गैंडा, जेब्रा, हिमायलन ब्लैक बीयर, स्लाथ बीयर, वुल्फ, लैपर्ड, कैट फिशिंग, कैट खरहा समेत अन्य जीव प्राणियों के लिए बाड़े बनाये जा चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in