Loksabha Election: प्रधानमंत्री मोदी का गाजियाबाद में रोड शो, उत्तराखंड तक के वोटरों को साधेंगे

Loksabha Election: सभी वर्गों द्वारा स्वागत की झलक इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में दिखाई देगी। इसके लिए पार्टी संगठन के दिग्गज लगे हुए हैं। जिसका पूरा खाका तैयार कर लिया गया है।
Narendra Modi
Narendra Modiraftaar.in

गाजियाबाद, (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली से सटे गाजियाबाद की धरती पर शनिवार की अपराह्न चार बजे से होने वाले रोड शो में स्वागत व अभिनंदन का अद्भुत नजारा दिखाई देगा। सभी वर्गों द्वारा स्वागत की झलक इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में दिखाई देगी। इसके लिए पार्टी संगठन के दिग्गज लगे हुए हैं। जिसका पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। दरअसल, गाजियाबाद में काफी संख्या में उत्तराखंड के मूल निवासी रहते हैं। ऐसे में मोदी का प्रयास होगा कि गाजियाबाद के साथ उत्तराखंड तक के वोटरों को साधा जाएगा।

अतुल गर्ग समेत अन्य ने गहन मंथन के बाद स्वागत अभिनंदन का स्वरूप तैयार किया

पूर्ण व्यवस्था के लिए रोड शो के संयोजक पूर्व महापौर आशु वर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशौदिया, क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर, मंत्री आशीष वत्स, जिला महानगर प्रभारी मानवेंद्र सिंह, भाजपा के अध्यक्ष संजीव शर्मा, सतपाल प्रधान, लोकसभा संयोजक अजय शर्मा, प्रभारी विजय शुक्ला, लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने गहन मंथन के बाद स्वागत अभिनंदन का भव्य स्वरूप तैयार किया गया है।

रोड शो के स्वागत अभिन्नदन में भागीदारी करने की योजना बनाकर पूरा खाका तैयार

प्रधानमंत्री के रोड शो की स्वागत एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं को व्यवस्था टीम के साथ बैठकर तय किए गए स्वरूप के अनुसार पूर्वांचल वर्ग, उत्तराखण्ड वर्ग, एनडीए के सहयोगी दल आरएलडी, व्यापारी वर्ग, बंगाली वर्ग, पंजाबी वर्ग, किसान वर्ग, खिलाड़ी वर्ग, युवा वर्ग, नारी शक्ति वंदन वर्ग, लाभार्थी वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग आदि सहित शहर के सर्वजन वर्ग को इस ऐतिहासिक रोड शो के स्वागत अभिन्नदन में भागीदारी करने की योजना बनाकर पूरा खाका तैयार किया गया है।

पूर्व मंत्री उत्तराखंड सचिद्दानंद शर्मा अमित समेत ये रहे मौजूद

महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने बताया कि इस कार्य में लगे सामाजिक समूह प्रभारी प्रताप चौधरी ने व्यापारी नेता अशोक गोयल के आवास पर पूर्वांचल समाज और उत्तराखण्ड समाज के प्रमुख लोगों के साथ बैठकर स्वागत अभिनंदन का खाका तैयार किया। इस दौरान पूर्व मंत्री उत्तराखण्ड सचिद्दानंद शर्मा, मीना भंडारी, पूर्व महानगर उपाध्यक्ष डीएन सिंह, पार्षद पूनम सिंह, अर्चना सिंह, संजय सिंह, मदन राय, अनिल सिंह आदि उपस्थित रहे।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in