ghaziabad-corona-positiveness-rate-increased-by-021-in-march
ghaziabad-corona-positiveness-rate-increased-by-021-in-march

गाजियाबाद : मार्च में 0.21 फीसदी बढ़ा कोरोना पॉजीटिविटी रेट

गाजियाबाद, 02 अप्रैल(हि.स.)। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में नवम्बर 2020 से लेकर फरवरी, 2021 तक लगातार जनपद में भले ही कोविड पॉजीटिविटी रेट में कमी दर्ज की गई है, लेकिन मार्च में इसमें मामूली से बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। जो अलार्मिंग है। सीएमओ डॉ. एन के गुप्ता का कहना है कि देखने में यह भी आया है कि कोविड प्रोटोकॉल के पालन में लोगों ने कुछ ढिलाई बरती है, जो गलत है। हमने लगातार सावधानी बरतकर ही कोरोना वायरस पर काबू पाया है, आगे भी सतत सावधानी की जरूरत है। उन्होंने बताया जनपद में नवम्बर 2020 में पॉजीटिविटी रेट 4.14, दिसंबर में 2.99, जनवरी, 2021 में 0.74, फरवरी में 0.31 और मार्च, 2021 में पॉजीटिविटी रेट 0.52 प्रतिशत रहा है। यानी फरवरी के मुकाबले मार्च माह में इसमें 0.21 की बढ़त दर्ज हुई है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीकाकरण कराने से ही इस पर काबू पाया जा सकता है। जनपद में कोविड टीकाकरण को रफ्तार के लिए जहां रोजाना का लक्ष्य बढ़ाकर 18 हजार कर दिया गया है, वहीं टीकाकरण केंद्र भी बढ़ाए गए हैं। इतना ही नहीं रविवार को छोड़कर जनपद में रोजाना टीकाकरण चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in