fierce-fire-broke-out-in-chitrakoot39s-forests-forest-wealth-worth-crores-burnt-to-ashes
fierce-fire-broke-out-in-chitrakoot39s-forests-forest-wealth-worth-crores-burnt-to-ashes

चित्रकूट के जंगलों में लगी भीषण आग हुई बेकाबू, करोड़ों की वन सम्पदा जलकर राख

चित्रकूट,02 अप्रैल (हि.स.)। जिले के बरगढ़, मानिकपुर, देवांगना, बहिलपुरवा और खोह समेत अधिकांश जंगलों में पिछले करीब 12 दिनों से धधक रही आग से वन सम्पदा को भारी नुकसान हो रहा है। शुक्रवार को खोह गांव में बने 200 बेड के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय की बिल्डिंग के समीप पहाड़ पर आग लगने से हड़कंप मच गया। दमकल की टीमें आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई है। बावजूद इसके वन विभाग और फायर ब्रिगेड़ की टीमें चित्रकूट के जंगलों में लगी भीषण आग को बुझा पाने में नाकाम साबित हो रही है। वहीं डीएम सुभ्रांत कुमार शुक्ल ने सभी उपजिलाधिकारियों को आग पर काबू पाने के हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। बुंदेलखंड के विंध्य पर्वत श्रृंखला के मध्य उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच बसे चित्रकूट जिले के जंगल इन दिनों भीषण आग की चपेट में है। तेज धूप में सूखी खरपतवार आग को और भड़का रही है। जिले के बरगढ़, मानिकपुर, खोह,देवांगना मरजादपुर आदि इलाकों के जंगल पिछले करीब 12 दिनों से धधक रहे है। जंगल से निकल रही आग की लपटों से आस-पास के गांव में बसे लोग खासे डरे और सहमे हुए है। मारकुंडी रेंज के खदरा-सोसायटी गांव के आसपास के जंगल की आग हवा के साथ आबादी की तरफ बढ़ने से खतरा और बढ़ रहा है। हालांकि प्रशासन के अथक प्रयास से देवांगना हवाई पट्टी के पास आग बुझ गई है। अभी भी मारकुंडी के ददरी जंगल, बरगढ़ के परानू बाबा जंगल, मानिकपुर के चूल्ही जंगल में भीषण आग बेकाबू है। वहीं कर्वी रेंज के मटधर, खोह व रेहुटियां के जंगल जल रहे हैं। खोह पहाड़ के नीचे पुलिस लाइन और अग्निशमन का कार्यालय है। मानिकपुर क्षेत्र के चुरेह केशरुवा के जंगल में आग विकराल रूप ले रही है। शुक्रवार को जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने वन अधिकारियों को आग पर काबू पाने के कड़े निर्देश दिए है। टीमों के काम करने से कुछ असर दिखा और कई इलाकों में आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन अब भी खतरा बना है। प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश ने बताया कि अभी कुछ जंगलों में आग लगी है। वैसे सिद्धपुर, बांकेसिद्ध, बनाड़ी, मरजादपुर, कोलगदहिया, कलचिहा, खंडेहा और दानूबाबा आश्रम के जंगल की आग बुझा ली गई है। हिन्दुस्थान समाचार/रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in