fatehpur-coronil-gift-to-the-district-due-to-the-efforts-of-union-minister-sadhvi-niranjan-jyoti
fatehpur-coronil-gift-to-the-district-due-to-the-efforts-of-union-minister-sadhvi-niranjan-jyoti

फतेहपुर: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के प्रयास से जिले को मिली कोरोनिल की सौगात

फतेहपुर, 19 मई (हि.स.)। सांसद व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के प्रयास से जिले की जनता के लिए कोरोनिल की एक ट्रक खेप की सौगात मिल गयी है। इस कोरोना काल में जिले की सांसद जनपद वासियों को ज्यादा से ज्यादा मदद करने के लिए प्रयासरत हैं। केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, स्वामी बाबा रामदेव द्वारा निर्मित कोरोनिल दवा जनपद के लिए सौगात के रूप में हरिद्वार से मंगाई है और कोरोनिल जिले के कोरोना पॉजिटिव जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध कराया है। उन्होंने बताया कि जिले में तमाम लोग जो कोरोना पाज़िटिव है उनके तीमारदार कोरोना रिपोर्ट दिखाकर सांसद कार्यालय से कोरोनिल निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं साथ ही अब किसी भी व्यक्ति ऑक्सीजन की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा। उसकी व्यवस्था पहले ही कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अमौली में शीघ्र ही दूसरा ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है और तमाम लोग इसके लिए आगे भी आ रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री व जिले की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कोरोना काल में उनकी कोशिश है कि वह हर गरीब निर्धन जरूरतमंद के काम आ सके और उनकी मदद कर सके इसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो अभी एक ट्रक कोरोनिल आई है आगे भी और कोरोनिल स्वामी बाबा रामदेव से वह मंगवा कर जनपद वासियों को देने का काम करेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in