devotees-gathered-in-vindhya-dham-on-jyeshtha-purnima-worshiped-vindhyavasini
devotees-gathered-in-vindhya-dham-on-jyeshtha-purnima-worshiped-vindhyavasini

ज्येष्ठ पूर्णिमा पर विंध्यधाम उमड़े दर्शनार्थी, किया विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन

मीरजापुर, 24 जून (हि.स.)। ज्येष्ठ शुक्लपक्ष पूर्णिमा तिथि पर गुरुवार को विंध्य दरबार में दर्शन-पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा। मंदिर पहुंचे आस्थावानों ने बड़े ही श्रद्धाभाव से मां विंध्यवासिनी के पावन धाम में शीश नवाकर मंगलकामना की। मंदिर में जनेऊ संस्कार का दौर चलता रहा। मंदिर के गुम्बद और हवन कुंड की परिक्रमा करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। पूर्णिमा तिथि पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आगमन को देखते हुए आम श्रद्धालुओं के लिए दोपहर राजश्री आरती श्रृंगार के आधा घंटा पहले ही आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन पूजन बंद कर दिए गए थे। आदिशक्ति मां विंध्यवासिनी के दरबार में भोर से ही दर्शन-पूजन का सिलसिला शुरू हो गया था, जो देर शाम तक अनवरत चलता रहा। विंध्य की परिक्रमा पथ पर कतार में प्रसाद लिए खड़े आस्थावान मां का जयकारा लगाते मंदिर की तरफ बढ़ते जा रहे थे। मां का दर्शन-पूजन करने के उपरांत भक्तों ने मंदिर परिसर में विराजमान समस्त देवी-देवताओं के समक्ष मत्था टेक सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर की छत पर जहां एक ओर जनेऊ संस्कार कराने वालों का तांता लगा रहा, वहीं दूसरी तरफ साधक वैदिक मंत्रोच्चार बीच साधना में तल्लीन दिखाई दिए। विंध्यवासिनी देवी का दर्शन-पूजन करने के बाद बड़ी संख्या में भक्त अष्टभुजा पहाड़ पर विराजमान मां काली और मां अष्टभुजी देवी के दरबार में जाकर दर्शन-पूजन किये। विंध्यधाम में उमड़ी श्रद्धालुओ की भारी भीड़ के चलते प्रमुख मार्गों पर घंटो जाम की स्थिति बनी रही। इससे भक्तों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ा। दर्शनार्थियों की भारी भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in