cow-smugglers-try-to-crush-a-bullero-ridden-police-team-from-kantner-three-arrested
cow-smugglers-try-to-crush-a-bullero-ridden-police-team-from-kantner-three-arrested

गौ तस्करों ने कंटनेर से बुलेरो सवार पुलिस टीम को कुचलने का किया प्रयास, तीन गिरफ्तार

- दो कंटेनरों को कब्जे में लेकर पुलिस ने गौवंशों की तस्करी करने वाले गिरोह की छानबीन शुरु की कानपुर देहात, 13 मार्च (हि.स.)। जनपद के अकबरपुर थानाक्षेत्र में पुलिस के वाहन चेकिंग के दौरान गौवंश से भरे दो कंटेनर पुलिस ने पकड़ लिए। वहीं कंटेनरों के साथ चल रही बुलेरो ने पुलिस कर्मियों को कुचनले का प्रयास तक कर डाला। पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। जनपद में हर दिन की तरह शुक्रवार देर रात पुलिस रनियां में बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो कंटेनर निकले, जिन पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस कर्मियों ने जब उनको रोकने का प्रयास किया तो कंटेनरों के साथ चल रही एक चार पहिया ने अपनी गति बढ़ा दी। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने पुलिस को कुचलने का काम कर दिया। पुलिस ने कार का पीछा किया तो कार टोल का बैरियर तोड़ते हुए वहां से फरार हो गई। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों कंटेनरों को पकड़ लिया। कंटेनरों को जब खोला गया तो उसमें गौवंश मिले। पुलिस ने कंटेनरों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कंटेनर से गौवंशों को उतार कर, गौशाला में छोड़ दिया। अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने शनिवार को बताया कि कंटेनरों को संदिग्ध होने पर पकड़ा गया था जिसमें कई गौवंश मिले हैं जिनकी तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को पकड़ लिया है जिनसे पूछताछ कर गिरोह का पता लगाया रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in