corona-cases-rising-in-ballia-police-invoice-without-maskers
corona-cases-rising-in-ballia-police-invoice-without-maskers

बलिया में बढ़ रहे कोरोना के केस, पुलिस ने बिना मास्क वालों का किया चालान

बलिया, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिले में दो हजार से अधिक एक्टिव कोरोना केस हैं। बावजूद इसके लापरवाहों की कमी नहीं है। हालांकि, ऐसे लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। इसके तहत शुक्रवार को पुलिस ने बिना मास्क के घर से बाहर निकले 563 लोगों का चालान काटा। पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा ने बताया कि विगत एक सप्ताह से जिले में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। इस दौरान 83 लोगों पर कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन के पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अब मास्क को लेकर भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने शुक्रवार दोपहर दो बजे से तीन बजे तक अभियान चलाया, जिसमें लोगों को मास्क वितरित किया गया। साथ ही कोरोना गाइडलाइंस के बारे में समझाया गया। इस दौरान कोरोना नियमों के उल्लंघन करते हुए पाये गए 563 लोगों का चालान किया है, जिनसे जुर्माने के रूप में कुल सात हजार एक सौ रुपये जुर्माने के रूप में वसूली की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in