brakes-on-the-speed-of-corona-infection-in-varanasi-the-number-of-infected-is-decreasing
brakes-on-the-speed-of-corona-infection-in-varanasi-the-number-of-infected-is-decreasing

वाराणसी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक, घट रही संक्रमितों की संख्या

वाराणसी, 06 मई (हि.स.)। वाराणसी जिला प्रशासन के लगातार प्रयास के बाद कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। कोरोना संक्रमितों की संख्या रोजाना जहां घट रही है, वहीं ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी रोजाना बढ़ोतरी हो रहा है। बुधवार को जिले में 876 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इन्हें मिलाकर जिले में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 72477 हो गयी है। वहीं, होम आइसोलेशन में रह रहे 1273 संक्रमित आज ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा अस्पताल से ठीक होकर 128 लोग घर गए हैं। वाराणसी में अबतक कुल 58546 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार आज 9 व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। जिले में अब तक 625 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13306 है। गौरतलब है कि संक्रमण की रफ्तार अप्रैल माह में रफ्तार पर रही। माह के मध्य में इसकी रफ्तार 25 से 30 फीसदी हो गई थी। जो अप्रैल के अंतिम सप्ताह में घटकर 15 से 20 फ़ीसदी। मई माह के शुरुआती सप्ताह में इससे भी नीचे संख्या जा रही है। कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ने में कोरोना कर्फ्यू एवं जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान ने भी अहम भूमिका निभाई है। कोरोना पर काबू पाने के लिये अस्पतालों व कोरोना मरीजो को चिकित्सा सुविधा संबंधी जानकारी एवं सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने में काशी कमांड रिस्पांस सेंटर (केसीआरसी) एवं नगर निगम का इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर ने भी इस कोरोना कॉल में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पूरा करने के लिए जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट लगाकर उसे आत्मनिर्भर बनाया गया, वही श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय एवं लाल बहादुर शास्त्री रामनगर चिकित्सालय में शीघ्र ही ऑक्सीजन प्लांट लगकर वह भी आत्मनिर्भर हो जाएगा। इसके अलावा गत 8 वर्षो से बंद पड़े रोहनिया के दरेखू ऑक्सीजन प्लांट को शुरू कराकर ऑक्सीजन सिलेंडर उत्पादन में जिला प्रशासन ने सफलता प्राप्त की है। मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी, एमएलसी ए0के0शर्मा, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा अधिकारियों के टीम के साथ रोजाना पूरी व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in