bjp-mp-and-mla-started-vaccination-campaign-by-telling-fearful-villagers-benefits
bjp-mp-and-mla-started-vaccination-campaign-by-telling-fearful-villagers-benefits

भाजपा सांसद व विधायक ने भयभीत ग्रामीणों को फायदे बताकर कराया टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ

- सांसद, विधायक ने टीकाकरण अभियान का निरीक्षण कर ग्रामीणों को किया टीकाकरण के लिये प्रेरित फिरोजाबाद, 23 जून (हि.स.)। भाजपा सांसद डाॅ चंद्रसेन जादौन एवं जसराना विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी ने बुधवार को जसराना विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में लगे टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया। भाजपा के सांसद डाॅ चन्द्रसेन जादौन व विधायक जसराना रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी ने बीडीओ एका, सीएमओ डाॅ. नीता कुलेष्ठ, एसीएमओ व अन्य चिकित्सा अधिकारियों की मौजूदगी मे गांव सोनई, नगला रंजीत, तेजपुर, कादिलपुर, ईखू एवं सुराया में लगे कोविड टीकाकरण अभियान का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने गांव तेजपुर में टीकाकरण से भयभीत लोगो को उसके फायदे बताकर अभियान को आरम्भ कराया। इस अभियान में अधिक से अधिक ग्रामीणों ने टीकाकरण कराया। इस मौके पर भाजपा कार्यकता राजेश चौहान, देवेंद्र कश्यप, चरन सिंह प्रधान, सुरेंद्र लोधी, शिवम चौहान, आनंद प्रधान, अंशुल सेंगर, शीलू प्रधान, आर्यल, लोकेंद्र जादौन आदि लोग उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in