bikers-gang-and-hoodlings-will-be-given-special-attention-ig
bikers-gang-and-hoodlings-will-be-given-special-attention-ig

बाईकर्स गैंग व हुड़दंगियों पर रहेगी विशेष नजर-आईजी

होली और शबे बरात को लेकर शांति समिति की बैठक हमीरपुर, 27 मार्च (हि.स.)। होली और शबे बरात को लेकर शनिवार को मौदहा कस्बे के कोतवाली परिसर में मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह आईजी के.सत्यनारायण ने शांति समिति की बैठक ली। बैठक में डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि पंचायत चुनाव के कारण और अधिक सतर्कता की आवश्यकता है। नोडल अधिकारी नामित किए हैं। जामा मस्जिद के अप्पू ने कहा कि अगर इमरजेंसी में कोई कहीं जा रहा हो तो उस पर रंग न डालें। क्षेत्राधिकारी सौम्या पांडेय ने बताया कि कस्बे में होलिका दहन के सभी 12 स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। साथ ही शबे बरात पर कब्रिस्तान में भी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अक्सर त्योहार साथ पड़ते रहे हैं। बच्चों में होने वाले विवाद में बड़े शामिल होने से बचें। अगर बड़े लोग सावधानी बरतने का काम करेंगे तो कोई भी स्थिति नहीं होगी। पुलिस महानिरीक्षक के.सत्यनारायण ने कहा शहर की शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस से पहले आप लोगों की है। अराजकतत्वों की पहचान करने की जिम्मेदारी आपकी है। कहा खासकर बाईकर्स गैंग पर सख्ती से निपटा जाए। मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि पहली बार कस्बे में आकर गौरांवित महसूस कर रहे हैं। आपस में मिलजुल कर त्योहार मनाना है। अगर अवैध शराब के मामले सामने आते हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम राजेशचौरसिया, मौलाना अताउर्रहमान, कारी सनाउल्लाह, शहर इमाम करामत उल्ला, सभासद मन्ना, सभासद इस्राईल, जव्लाद अली, आशीष सिंह, उमर फारूक, बाबू राना, मोतीलाल, सरमन कुमार सहित कस्बे के तमाम जिम्मेदार लोग मौजुद रहे। ’हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in