agitating-farmers-failed-to-stop-the-train-from-police-fortifications
agitating-farmers-failed-to-stop-the-train-from-police-fortifications

पुलिस की किलेबंदी से ट्रेन रोकने में नाकाम रहे आंदोलनकारी किसान

बांदा, 18 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली में आंदोलित किसानों के आह्वान पर देशव्यापी रेल रोको आंदोलन के तहत गुरुवार को मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन व बुंदेलखंड किसान यूनियन ने ट्रेन रोकने को एलान किया था, लेकिन पुलिस की भारी किलेबंदी से किसानों की हसरत अधूरी रह गई। हालांकि इस मौके पर किसानों ने प्रशासन को ज्ञापन देकर तीनों कृषि बिलों को वापस लेने की मांग की। बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल शर्मा ने किसानों के समर्थन में ट्रेन का चक्का जाम करने की घोषणा की थी। जिसके बाद हिंसा और व्यवधान की आशंका के कारण प्रशासन ने रेलवे स्टेशन और उसके आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था। कटरा रेलवे क्रॉसिंग, कचहरी, संकट मोचन मंदिर, बजरंग विद्यालय, रेलवे स्टेशन के बाहर व प्लेटफार्म नंबर 2 के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस की किलेबंदी के चलते किसान ट्रेन रोकने में नाकाम रहे, लेकिन कुछ किसान पुलिस को चकमा देकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए और धरना देकर बैठ गए। हालांकि वहां भी तुरंत पुलिस बल पहुंच गया और आंदोलनकारी किसानों को रेलवे ट्रैक से हटा दिया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in