39shyamacharan-gupta39-was-a-rich-man-of-very-ordinary-family-and-warm-hearted-person
39shyamacharan-gupta39-was-a-rich-man-of-very-ordinary-family-and-warm-hearted-person

बेहद साधारण परिवार एवं सहृदय व्यक्त्वि के धनी व्यक्ति थे 'श्यामाचरण गुप्ता'

प्रयागराज,10 अप्रैल (हि.स.)। बेहद साधारण परिवार के भाजपा के पूर्व सांसद श्यामा चरण गुप्ता अपने कठिन परिश्रम एवं लगन से हजारों लोगों को रोजगार देने वाले गरीबों के सहयोगी नहीं रहे। उत्तर प्रदेश के सबसे पिछड़े जिला बांदा में 9 फरवरी 1945 को स्वर्गीय तीरथ प्रसाद गुप्ता के घर श्यामा चरण गुप्ता का जन्म हुआ। प्रथमिक शिक्षा गांव में करने के बाद प्रयागराज शहर के ई.सी.कालेज से स्नातक की डिग्री ली। इसके बाद वह लखनऊ विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक किया। वह बांदा से बीड़ी का कारोबार शुरू किया और धीरे-धीरे साबुन, माचिस, दुग्ध, आलू कोण्ड स्टोर एवं आटा तैयार करने की मिल्स एवं होटल का कारोबार तक पहुंच गए। जिसमें हजारों को रोजगार भी देने का काम किया। वह 1984 में बांदा संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के पद पर चुनाव लड़े, जिसमें वे दूसरे स्थान पर रहे। 1989 में इलाहाबाद शहर के नगर प्रमुख चुने गए और 1993 तक रहे। 1991 में भाजपा के टिकट पर संसदीय चुनाव लड़े लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद सपा मुखिया मुलायम सिंह के सम्पर्क में आए और उन्हें राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया। राष्ट्रीय सचिव के रूप में सपा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर आयाजित किया जो चर्चा में रहे। 1996 में सपा के टिकट पर मुरली मनोहर जोशी के खिलाफ चुनाव लड़े लेकिन हार गए। 1999 में बांदा संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रहे चुनाव हार गए। 2002 में शहर दक्षिणी विधान सभा में केसरी नाथ त्रिपाठी के खिलाफ सपा उम्मीदवार बने लेकिन हार गए। वर्ष 2004 में सपा के टिकट से बांदा संसदीय क्षेत्र के सांसद चुने गए। वर्ष 2009 में सपा ने फूलपुर से उम्मीदवार बनाया, लेकिन बसपा के कपिलमुनि करवरिया से चुनाव हार गए। वर्ष 2014 में इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में वह चुनाव लड़े और जीते। पूरे पांच वर्ष अपने भाषणों के द्वारा लोगों के बीच चर्चा के विषय बने रहे। इसके बाद वह भाजपा का दामन छोड़ समाजवादी पार्टी से बांदा संसदीय क्षेत्र से वर्ष 2019 में वह चुनाव लड़े और हार गए। वर्ष 2009 के चुनाव में श्यामाचरण के मीडिया प्रभारी के रूप में काम कर रहे दानबहादुर ने बताया कि वह गरीबों के लिए बेहद सरल स्वभाव सहृदय व्यक्त्वि के धनी व्यक्ति थे। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in