युवा आईएएस टीना डाबी के पोस्टर को सोशल मीडिया पर युवाओं ने लिया हाथों-हाथ

youngsters-ias-tina-dabi39s-poster-on-social-media
youngsters-ias-tina-dabi39s-poster-on-social-media

जयपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान कैडर की युवा आईएएस अधिकारी टीना डाबी इस बार कोरोना जागरूकता को लेकर एक पोस्टर की वजह से चर्चा में है। डाबी के फेसबुक अकाउंट से शेयर किए गए इस पोस्टर को महज तीन दिन में हजारों लाइक और कमेंट मिल चुके हैं। सन 2016 बैच की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी ने देश में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्टे होम-सेव लाइव्ज शीर्षक का एक पोस्टर शेयर किया है। इसमें टीना डाबी ने मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने, हाथ लगातार सैनेटाइज करने और कोरोना वैक्सीनेशन कराने की अपील की है। पोस्टर के साथ डाबी ने लिखा कि तनाव ना लें और केवल अधिकृत सूचनाओं पर ही भरोसा करें। डाबी ने अपने मैसेज बॉक्स में लिखा कि प्रिय सभी, समय वास्तव में कठिन है। हम कोविड-19 मामलों में तेजी से वृद्धि के साथ अभूतपूर्व परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं और कई लोगों की जान चली गई है। मेरा अपना करीबी रिश्तेदार आईसीयू में अपनी जिंदगी के लिए जूझ रहा है। पुलिस और प्रशासनिक कार्यों के साथ हमारा स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र सबसे अच्छा कर रहा है। इसके बीच कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का ईमानदारी से पालन करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने लिखा कि टीकाकरण अनिवार्य है और 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी व्यक्ति खुद को टीका लगवा सकते हैं। हमें ऐसा करने के लिए सभी को प्रोत्साहित करना चाहिए। डाबी ने कहा कि कृपया गलत सूचना/अफवाह फैलाने से भी परहेज करें जिससे केवल दहशत फैलती है। अनगिनत फ्रंटलाइन वर्कर्स के प्रयासों को बेकार न जाने दें। अंत में मजबूत बनो, यह समय भी गुजर जाएगा। डाबी ने यह पोस्टर 25 अप्रैल 2021 को दोपहर में शेयर किया था। इसके बाद इसे धड़ाधड़ लाइक और कमेंट्स मिलने लगे। 28 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे तक डाबी की इस पोस्ट को साढ़े नौ हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके थे, वहीं सैंकड़ों की तादाद में कमेंट्स और शेयर किया गया। डाबी इस समय राजस्थान शासन सचिवालय में संयुक्त शासन सचिव वित्त है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in