vaccines-should-be-given-to-workers-by-setting-up-camps-in-industrial-areas
vaccines-should-be-given-to-workers-by-setting-up-camps-in-industrial-areas

औद्योगिक क्षेत्रों में कैम्प लगाकर श्रमिकों को टीके लगाए जाएं

अजमेर, 10 मई(हि.स.)। अजमेर जिले की औद्योगिक इकाइयों की प्रतिनिधि संस्था लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट अजीत अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह किया है कि औद्योगिक क्षेत्रों में कैम्प लगाकर श्रमिकों को कोरोना की टीके लगाए जाए। उन्होंने कहा कि फैक्ट्रियों में काम करने वाले श्रमिक आईटी के जानकार नहीं है, इसलिए वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि यदि चिकित्सा विभाग औद्योगिक क्षेत्रों में शिविर लगाता है तो फैक्ट्री मालिक भी सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में श्रमिक मानसिक तनाव के दौर से गुजर रहा है। राज्य सरकार ने सख्त लॉकडाउन में भी औद्योगिक इकाइयों को चालू रखने की छूट दी है, लेकिन हकीकत यह है कि पचास प्रतिशत श्रमिक भी काम पर नहीं आ रहे हैं। इसकी वजह यही है कि श्रमिक भी कोरोना संक्रमण से डरा हुआ है। ऐसे में यदि उसे वैक्सीन लगाई जाती है तो उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक होगी। अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने 10 मई से जो सख्त लॉकडाउन लागू किया है उसमें कहा है कि फैक्ट्री मालिक श्रमिक को बस में घर से लाए और फिर बस में ही छोड़े। अग्रवाल ने कहा कि अधिकांश फैक्ट्री मालिक इस स्थिति में नहीं है कि श्रमिकों को अपने साधन से लाए। ऐसे में सरकार को चाहिए रोडवेज की बसों में श्रमिकों का परिवहन करवाया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in