vaccination-camps-will-be-organized-at-89-places-in-jhunjhunu-district-on-friday
vaccination-camps-will-be-organized-at-89-places-in-jhunjhunu-district-on-friday

झुंझुनू जिले में शुक्रवार को 89 स्थानों पर लगेंगे वैक्सीनेशन शिविर

झुंझुनू,17 जून(हि.स.)। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मध्यनजर राज्य सरकार के निर्देशानुसार वर्तमान में 18 से 44 वर्ष तक की आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण से लाभान्वित किया जा रहा है। जिले में 18 जून को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक 89 जगहों पर कोविड वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने बताया कि जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लिए अलग अलग शिविर आयोजित होंगे। शुक्रवार को झुंझुनू में बसन्त विहार स्थित पीएचसी, सीटी डिस्पेन्सरी नम्बर 1 पीएचसी, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्डावा, शहरी सेटेलाईट उप जिला अस्पताल नवलगढ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुकुन्दगढ, राजकला राजकीय गर्ल्स स्कूल चिडावा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सूरजगढ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खेतडी में एक-एक सीवीसी सेंटर स्थापित होंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बगड़ में दो सीवीसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवलगढ में दो सीवीसी, डालमिया बॉयज स्कूल चिडावा में दो सीवीसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिलानी में दो सीवीसी, जयसिंह सीनियर सैकैण्डरी स्कूल खेतड़ी में दो सीवीसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुरवाटी में दो सीवीसी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसाऊ में दो सीवीसी स्थापित किए गए हैं। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने शहरी क्षेत्रों के 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों से अपील की है कि उपरोक्त स्थलों पर पूर्व में जिन्होंने कोविन सॉफटवेयर पर पंजीकरण कर रखा है तथा कोविन पर प्री अपोईमेंट बुक कर लिया है वे ही सत्र स्थल पर पहुंचे अर्थात अकेले रजिस्ट्रेशन से टीकाकरण नही किया जायेगा, कोविन सॉफटवेयर पर प्री अपाईमेंट बुक होने पर ही सम्बन्धित को टीकाकरण से लाभान्वित किया जायेगा। ये सम्बन्धित उपखण्ड मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी, आयुक्त, अधिशाषी अधिकारी सम्बन्धित टीकाकरण सत्र स्थलों पर स्वयं उपस्थित रहकर शांतिपूर्ण टीकाकरण करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार जिले की 66 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शुक्रवार को कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने बताया कि ग्राम पंचायत स्थलों पर लगने वाले टीकाकरण शिविर में 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीन स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन होगा अर्थात वे लोग शिविर स्थल पर ही अपना पंजीयन करवा सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in