total-corona-infected-patients-exceeded-seven-lakhs-in-rajasthan-active-patients-198-lakhs
total-corona-infected-patients-exceeded-seven-lakhs-in-rajasthan-active-patients-198-lakhs

राजस्थान में कोरोना संक्रमित कुल रोगियों की तादाद सात लाख पार, सक्रिय मरीज 1.98 लाख

जयपुर, 06 मई (हि.स.)। राजस्थान में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार के बीच कुल संक्रमितों का आंकड़ा गुरुवार को 7 लाख पार पहुंच गया। सक्रिय मरीजों की संख्या भी 1.98 लाख हो गई है। राहत की बात यह है कि पिछले एक सप्ताह से राजस्थान में रिकवरी रेट भी बढ़ी है। प्रदेश के पांच जिले ऐसे हैं, जहां रिकवरी रेट 80 प्रतिशत से ज्यादा हो गई हैं। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार डूंगरपुर में 88 प्रतिशत रिकवरी रेट है। जबकि, सबसे कम सवाईमाधोपुर में 39 फीसदी रिकवरी रेट है। इसके अलावा नागौर में 87 प्रतिशत, भरतपुर में 86 प्रतिशत, अजमेर और बीकानेर में 81 प्रतिशत रिकवरी रेट है। प्रदेश के 11 जिलों में रिकवरी रेट 70 से 80 फीसदी के बीच है। इनमें बांसवाड़ा में 79 प्रतिशत, पाली और दौसा में 77 प्रतिशत, टोंक और कोटा में 76 प्रतिशत, जालोर में 75 प्रतिशत, अलवर में 74 प्रतिशत, जोधपुर और उदयपुर में 72 प्रतिशत, सिरोही में 71 प्रतिशत और धौलपुर 70 प्रतिशत मरीज कोरोना से रिकवर हो रहे है। इसी तरह प्रदेश के करौली जिले में 68 प्रतिशत, झुंझुनूं 68 प्रतिशत, झालावाड़ 66 प्रतिशत, गंगानगर 66 प्रतिशत, चित्तौडग़ढ़ 66 प्रतिशत, बूंदी 66 प्रतिशत, जयपुर 63 प्रतिशत, सीकर 61 प्रतिशत, बाड़मेर 61 प्रतिशत, भीलवाड़ा 60 प्रतिशत रिकवरी रेट है। राजस्थान के चार जिलों में 100 में से 50 से 60 फीसदी के बीच मरीज ठीक हो रहे है। इनमें राजसमंद जिले में 59 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 59 प्रतिशत, बारां में 54 प्रतिशत, चुरु में 52 प्रतिशत मरीज ठीक हो रहे है। प्रदेश के तीन जिलों में रिकवरी की रेट 50 प्रतिशत के नीचे है। इनमें सवाईमाधोपुर में 39 प्रतिशत, जैसलमेर में 44 प्रतिशत, हनुमानगढ़ में 42 प्रतिशत मरीजों के ठीक होने की रिकवरी दर है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जयपुर सहित 9 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज है कि कुल संक्रमितों में से 61 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव केस इन्हीं 9 जिलों में आ रहे हैं। कोरोना से हो रही कुल मौतों में 70 फीसदी मौत भी इन्हीं 9 जिलों में हैं। ये नौ जिले जयपुर, जोधपुर, कोटा, अलवर, उदयपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और सीकर हैं। पिछले दिनों राजस्थान के 5 जिलों राजसमंद, भीलवाड़ा, चूरू, नागौर और सवाईमाधोपुर में विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हुए थे। इसके बाद इन जिलों के गांवों में अब कोरोना विस्फोट हो रहा है। चिकित्सा विभाग की मानें तो ग्रामीण जिलों में 35 फीसदी तक नए कोरोना रोगी सामने आ रहे हैं। हालत यह हैं कि राजसमंद में पिछले एक माह में सक्रिय केसों की संख्या 671 से 4760, भीलवाड़ा में 625 से 9157, चूरू में 14 से 4033, नागौर में 189 से 1564 और सवाईमाधोपुर में 294 से 4479 तक पहुंच गई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in