till-date-the-vaccine-has-been-given-free-of-cost-across-the-country-but-has-to-be-bought-in-the-epidemic---chief-minister
till-date-the-vaccine-has-been-given-free-of-cost-across-the-country-but-has-to-be-bought-in-the-epidemic---chief-minister

आज तक देशभर में फ्री लगी वैक्सीन, लेकिन महामारी में खरीदनी पड़ रही है - मुख्‍यमंत्री

जयपुर, 17 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज तक देश में सभी प्रकार की वैक्सीन लोगों को फ्री लगाई जाती रही है, किन्तु यह पहला मौका है जब वैश्विक महाकारी के बावजूद आज वैक्सीन खरीदनी पड़ रही है। राज्य सरकार ने 18 से 44 वर्ष के युवाओं को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है जिससे राज्य सरकार पर तीन हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आयेगा, किन्तु राज्य सरकार राजस्थान की जनता को महामारी से बचाने हेतु कृत संकल्प है, इसीलिए युवाओं को लगाई जाने वाली वैक्सीन में आज राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर है। गहलोत सोमवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्यों, पार्टी के विधायकों, जिला कांग्रेस कमेटियों के निवर्तमान जिलाध्यक्ष तथा अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्षों की संयुक्त बैठक वीसी के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी वक्त इंसानियत का है इसलिए जो भी कांग्रेस कार्यकर्ता पीडि़त मरीजों की सेवा करना चाहते हैं, वे कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ मिलकर ग्रुप बनाकर इस कार्य में जुट जायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश को अपने हिस्से की ऑक्सीजन मिले इसलिए बार-बार प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री इत्यादि से बात करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान ने जिस प्रकार कोरोना महामारी का प्रबंधन किया था, भीलवाड़ा मॉडल की चर्चा देश-विदेश में रही, इसी प्रकार अब दूसरे फेज में भी कंटेंटमेंट जोन बनाकर बीमारी के विस्तार को रोकने हेतु कार्य किया जा रहा है तथा जयपुर मॉडल तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि पीएम केयर्स फंड से प्राप्त वेंटिलेटर सही प्रकार से कार्य नहीं कर रहे हैं। आज केन्द्र सरकार की इंजीनियर्स की टीम भी उन्हें ठीक नहीं कर पा रही है, ऐसी परिस्थिति में विपक्षी दल बिना किसी तथ्य के अनर्गल बयानबाजी कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह वेंटिलेटर लोगों की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ करने के समान है, इसलिए खराब एवं दोषी वेंटिलेटर की आपूर्ति करने वाले दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को देश में वैक्सीनेशन हेतु एक रोडमैप तैयार करना चाहिए तथा किसे कितनी वैक्सीन उपलब्ध करवाई इसकी जानकारी प्रदान करनी चाहिए। केन्द्र सरकार को ग्लोबल टेंडर निकालकर वैक्सीन की आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए, भले ही उसका पैसा राज्यों को उपलब्ध करवाये जाने वाली संख्या के अनुपात में राज्यों से ले लिया जाये अन्यथा देश के ही विभिन्न राज्यों के मध्य वैक्सीन को लेकर प्रतिस्पर्धा प्रारम्भ हो जायेगी जो भविष्य के लिए अच्छा संकेत नहीं होगा। बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने कहा कि आगामी 21 मई को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर कोरोना महामारी से पीडि़त व्यक्तियों की सेवा हेतु एक महाअभियान प्रारम्भ किया जाये। इस अभियान के तहत् राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से आमजन के बीच 10 लाख मास्क बांटे जायें तथा सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में आमजन की सुविधा हेतु दो एम्बुलेंस अपने कोष अथवा दानदाताओं की सहभागिता से उपलब्ध करवायें। उन्होंने कहा कि यह अभियान पीडि़त मानवता की सेवा के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा निभाई जाने वाली एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यह राजस्थान सरकार की सफलता है कि 37 में से 24 ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो गये हैं जबकि देश की राजधानी दिल्ली में एक भी प्लांट तैयार नहीं हो सका। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में कोरोना महामारी से पीडि़त व्यक्तियों की सेवा हेतु सरकार एवं संगठन साथ मिलकर आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमटी द्वारा स्थापित कन्ट्रोल रूम के माध्यम से 7 हजार स अधिक पीडि़त लोगों की समस्याओं का समाधान कराया गया तथा सभी जिलों में निवर्तमान जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा स्थापित सेवा केन्द्रों के माध्यम से 25 हजार से अधिक आवेदनों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार अग्रिम संगठनों द्वारा 18 हजार से अधिक लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक कोरोना मरीजों की सहायतार्थ दो एम्बुलेंस उपलब्ध करवायें जिसके लिए दानदाताओं, भामशाहों से सम्पर्क स्थापित किया जाये तथा विधायक कोष का भी इस्तेमाल किया जाये। बैठक से पूर्व राज्यसभा सदस्य राजीव सातव के असामयिक निधन पर सभी कांग्रेसजनों द्वारा दो मिनिट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है। सेवा महाअभियान के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन डोटासरा ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि 21 मई के अवसर पर प्रारम्भ होने वाले सेवा महाअभियान के लिए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान की अध्यक्षता में एक 6 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है जो कोविड महामारी को लेकर आ रही समस्याओं के बारे में राज्य सरकार को अवगत करवायेगी। समिति में विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद डॉ. कर्णसिंह यादव, डॉ. जी. देवपुरा, डॉ. ईश मुंजाल तथा डॉ. आर. सी. यादव सदस्य होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in