super-bikers-salute-the-soldiers-at-the-india-pakistan-border-post-sanchu
super-bikers-salute-the-soldiers-at-the-india-pakistan-border-post-sanchu

सुपर बाइकर्स का भारत-पाकिस्तार बॉर्डर चौकी सांचू में जवानों को सलाम

बीकानेर, 25 जनवरी (हि.स.)। भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित सीमा चौकी सांचू में 20 सदस्यीय सुपर बाईकर्स आर.पी.एम. ग्रुप का 'बाइक सेल्यूट टू बॉर्डरमैन' के तहत जवानों को सलाम कार्यक्रम आयोजित हुआ। इससे पहले बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की पोस्ट सांचू में पहुंचने पर बीएसएफ के बीकानेर सैक्टर मुख्यालय के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ की मौजूदगी में इन सुपर बाइकर्स का 114 वीं वाहिनी के कमांडेंट हेमंत यादव, अन्य अधिकारियों व जवानों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। सुपर बाईकर्स टीम दिल्ली से सांचू पोस्ट तक का सफर सुपर बाइक्स पर कर रही है। सांचू पहुंचने पर टीम द्वारा सीमा प्रहरियों को सलाम करके उनका आभार व्यक्त किया गया। टीम का नेतृत्व कर रहे अतुल प्रताप सिंह ने कहा कि बीएसएफ के जवान कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी हमारी सुरक्षा में सदैव कार्यरत है व यह हम सभी का कर्तव्य है कि हम इनके इस जज्बे को सलाम करें। टीम में कुल 20 सदस्य है व कुल 13 सुपर बाइक्स भाग ले रहे हैं। इसी क्रम में टीम सांचू के बाद 114 वीं वाहिनी मुख्यालय खाजूवाला पहुंची व जवानों के साथ एक क्रिकेट फ्रेंडली मैच खेलकर उत्साहवर्धन किया। ज्ञात रहे कि सीमा चौकी सांचू का गौरवमयी इतिहास रहा है व सन् 1965 व 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध में इस सीमा चौकी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है व बीएसएफ के जवानों ने सन् 1971 में सांचू पोस्ट को पाकिस्तान के कब्जे से आजाद कर पाकिस्तानी पोस्ट रनिहाल पर कब्जा कर लिया था। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in