rajasthan-roadways-559-bus-to-take-on-sarathi-contract
rajasthan-roadways-559-bus-to-take-on-sarathi-contract

राजस्थान रोडवेज 559 बस सारथी अनुबंध पर लेगा

जयपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन द्वारा एक जनवरी, 2021 से शीतकालीन समय सारिणी को लागू कर बसों का संचालन करने पर परिचालकों की कमी को देखते हुए डिपो स्तर पर 559 बस सारथी लिये जाने की स्वीकृति दी गई है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि राजस्थान रोडवेज द्वारा एक जनवरी, 2021 से शीतकालीन समय सारिणी को लागू कर बसों का संचालन 14.87 लाख किलोमीटर प्रतिदिन करने से परिचालकों की कमी को देखते हुये रोडवेज में कार्यरत 418 बस सारथियों के अतिरिक्त 559 बस सारथी और अनुबन्ध पर लेने की स्वीकृति डिपो के मुख्य प्रबन्धकों को जारी की गई है। सिंह ने बताया कि बस सारथी योजना में बस सारथी को राशि का लक्ष्य दिया जाता है जिससे रोडवेज को एक निश्चित राजस्व मिलता है। बस सारथी को दिया जाने वाला लक्ष्य पिछले तीन माह में मार्ग पर प्राप्त राजस्व को ध्यान में रखकर डिपो कमेटी द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in