prime-minister-narendra-modi-interacted-with-the-former-sarpanch-of-shakkargarh-in-bhilwara-district
prime-minister-narendra-modi-interacted-with-the-former-sarpanch-of-shakkargarh-in-bhilwara-district

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया भीलवाड़ा जिले के शक्करगढ़ के पूर्व सरपंच से संवाद

भीलवाड़ा, 22 मार्च (हि. स.)। विश्व जल दिवस के मौके पर शक्करगढ़ के पूर्व सरंपच किशोर कुमार शर्मा ऑनलाइन संवाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रूबरू हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को क्षेत्र में फ्लोराइडयुक्त पेयजल की समस्या दूर करने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में बताया। उन्होंने पीएम को जानकारी दी कि पहाड़ी क्षेत्र होने के बाद भी उन्होंने शक्करगढ़ का वॉटर लेवल बढ़ाया तथा क्षेत्र के आम इंसानों के लिए पेयजल का प्रबंध किया। पूर्व सरपंच शर्मा ने उन्हें बताया कि शक्करगढ़ गांव पहाड़ी क्षेत्र में होने के कारण बारिश का सारा पानी मैदानी क्षेत्र में चला जाता था। इसके लिए उन्होंने ट्रेचिंग करवाई। इससे पानी धीरे-धीरे बहने लगा और जमीन का जलस्तर अच्छा हो गया। जलस्तर बढऩे से पानी में फ्लोराइड कम हो गया। इन प्रयासों से अभी क्षेत्र में वॉटर लेवल 100 से 125 फीट पर आ गया है, जो पहले 250 फीट तक था। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों, परिजनों व रिश्तेदारों में जोड़ों के दर्द की शिकायत रहती थी, जिस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। कई बच्चे कुबड़े पैदा होने लगे, तब डॉक्टरों से चर्चा में सामने आया कि पानी में फ्लोराइड ज्यादा है। इस कारण ऐसा हो रहा है। 2004 में उपसरपंच रहने के दौरान उन्होंने एनीकट बनवाना शुरू किया। पीएम ने उनसे संवाद के दौरान उनके कामों को सराहा तथा उनसे उनकी पढ़ाई के संबंध में बातचीत की। पूर्व सरपंच शर्मा के कार्यकाल में चारागाह विकास के तहत पौधे लगवाने, एनीकट निर्माण करवाने, पट्टी स्ट्रक्चर आदि काम मॉडल बन गए। उन्होंने पहाडिय़ों से बहता पानी रोककर क्षेत्र के लिए उपयोगी बना दिया। शर्मा को सरपंच रहने के दौरान 2007 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एमपीजे अब्दुल कलाम ने निर्मल ग्राम पुरस्कार से भी नवाजा था। शर्मा इससे पहले 1995 से 2005 तक उपसरपंच थे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in