pm-modi-touches-all-aspects-of-country-society-and-politics-in-mann-ki-baat-dr-poonia
pm-modi-touches-all-aspects-of-country-society-and-politics-in-mann-ki-baat-dr-poonia

मन की बात में देश, समाज व राजनीति के तमाम पहलुओं को छूते हैं पीएम मोदी : डॉ. पूनियां

जयपुर, 27 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम प्रदेशभर के सभी मंडलों, बूथों पर कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने पूरे उत्साह के साथ सुना। भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम सुना। इस दौरान भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, प्रदेश मंत्री अशोक सैनी, विजेंद्र पूनिया, जयपुर ग्रेटर नगर निगम कार्यवाहक महापौर शील धाबाई इत्यादि प्रमुख लोग भी मौजूद रहे। मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद मीडिया से बातचीत में डॉ. पूनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को मन की बात करते हैं, जिसमें वे देश, समाज व राजनीति के तमाम पहलुओं को छूते हैं। आज मन की बात का 78वां एपिसोड था, जिसमें उन्होंने टोक्यो ओलम्पिक की तैयारी के बारे में, वैक्सीनेशन व भारत की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की चर्चा की। उन्होंने कहा कि मन की बात एक ऐसा अभिनव नवाचार है जो प्रधानमंत्री ने पूरे देश के लोगों को जोडऩे व उनका मनोबल बढ़ाने के लिये अनूठा उपक्रम किया है। भावनात्मक, व्यावहारिक व वैचारिक रूप से कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक, अटक से लेकर कटक तक आमजन व युवाओं द्वारा किये जा रहे नवाचारों को उद्धृत करते हुए लोगों के मन की बात करते हैं। डॉ. पूनियां ने कहा कि आज की मन की बात का एपिसोड निश्चित रूप से वैक्सीनेशन के प्रति देश के लोगों का और मनोबल बढ़ायेगा, ओलम्पिक की तैयारी कर रहे खिलाडियों का उत्साहवर्धन भी करेगा व आजादी के 75 वर्षों के उस संघर्ष को याद करते हुए इस उत्सव को पूरे जोश के साथ मनाने के लिये देश अग्रसर होगा। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in