new-official-way-to-hide-death-figures-from-corona-singhvi
new-official-way-to-hide-death-figures-from-corona-singhvi

कोरोना से मृत्यु के आंकड़ों को छुपाने का नया सरकारी तरीका: सिंघवी

जयपुर, 29 मई (हि.स.)। छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने कहा कि प्रदेश की स्थिति पहले से ही खराब है व सरकारी तंत्र पूरी तरह से फेल होता नजर आ रहा है। लोग अपनों को खो रहे है। सरकार सिर्फ बयानबाजी करके ही अपने कर्तव्यों की पूर्ति कर रही है। सरकार की लापरवाही व गलत तथ्यों पर बयानबाजी करना लगातार जारी है। इसी कड़ी में सरकार का नया दांव है कोराना से मृत्यु के आंकड़ों को छुपाकर राजस्थान की जनता को भ्रमित करना व अस्पतालों की स्थिति को नियंत्रण में बताना। उन्होंनेे कहा कि जब कोराना संक्रमित व्यक्ति अस्पताल में भर्ती होता है तो ईलाज कोराना का होता है लेकिन अगर संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो कागजों में कोई ओर ही बीमारी बताई जाती है, इसमें कोरोना के आंकडे तो कम हो जाते है लेकिन जिस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो घर में तकलीफ का दौर शुरू हो जाता है क्योंकि न तो उन्हें सरकारी मदद मिलती है और न ही बीमा पॉलिसी। जब परिजन बीमा पॉलिसी लेने जाते है तो बीमा कंपनी कोरोना से मृत्यु की रिपोर्ट के बिना उसे क्लेम नहीं देती है। ऐसे में राजस्थान के नागरिक लाचार होकर बस वर्तमान सरकार को कोस ही सकते है। सिंघवी ने कहा कि सरकार को तुरंत इसके लिए कोई नीति बनाकर इसे रोकना चाहिए और चिकित्सा विभाग को तत्काल निर्देश देना चाहिए कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट व मृत्यु प्रमाण पत्र में साफ शब्दों में कोरोना से मृत्यु का उल्लेख किया जाना चाहिए, जिससे पीड़ित को बीमा कंपनी से क्लेम व अन्य सहायता मिल सकें। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in