moving-towards-digital-journey-museum---dr-pandey
moving-towards-digital-journey-museum---dr-pandey

डिजिटल यात्रा की ओर अग्रसर हों संग्रहालय - डाॅ. पाण्डे

उदयपुर, 18 मई (हि.स.)। आज विभिन्न शहरों के भ्रमण के कुछ ऐसे ही वीडियो डिजिटल की दुनिया में उपलब्ध है, इसी तरह संग्रहालयों को भी इस प्लेटफाॅर्म पर लाने की आवश्यकता है, भले ही सशुल्क हों, लेकिन जब एक क्लिक पर संग्रहालय का अवलोकन उपलब्ध होगा तो संग्रहालय में अवकाश होने पर भी डिजिटल पगफेरे बढ़ेंगे। इसके साथ ही, यदि किसी को किसी कृति की प्रति की अधिकृत रूप से आवश्यकता हो, वह भी डिजिटल रूप से आदान-प्रदान करना इस माध्यम में आसान है। और सबसे बड़ा फायदा यह कि किसी भी वजह से संग्रहालय नहीं खुल रहे हैं तब भी डिजिटल रूप में वे पूरे विश्व के लिए खुले रहेंगे। यह बात विश्व संग्रहालय दिवस पर मंगलवार को उदयपुर के भारतीय लोक कला मंडल की ओर से आयोजित ई-संगोष्ठी में मुख्य वक्ता डाॅ.ललिल पाण्डे ने कही। राजस्थान विद्यापीठ साहित्य संस्थान के पूर्व निदेशक डाॅ. पाण्डे ने कहा कि संग्रहालय बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग को शिक्षित करने का कार्य करता है। भारतीय लोक कला मण्डल का संग्रहालय लोक जीवन संस्कृति का जीवंत संग्रहालय है। उन्होंने कहा कि इस आपदा में संग्रहालयों के लिए भी डिजिटल की दुनिया में प्रवेश का जो अवसर निर्मित हुआ है, उस पर अग्रसर होना चाहिए। वर्तमान समय में डिजिटलीकरण के कारण विश्व के किसी भी संग्रहालय में प्रदर्शित की गई वस्तुओं को देख पाना सुलभ हो गया है, व्यक्ति का इससे आने-जाने-ठहरने-खाने का व्यय भी बचता है। अतः वर्तमान समय में आवश्यकता है की देश के संग्रहालय अधिक से अधिक संख्या में डिजिटाइज हो जिससे आमजन अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित हो सके। डिजिटल गाइड के साथ थ्री-डी तकनीक से यदि संग्रहालयों का अवलोकन तैयार किया जाए तो नई पीढ़ी के लिए यह आकर्षित करने वाला भी होगा। लागत और नियमित रखरखाव का व्यय भी शुल्क निर्धारण कर पुनः एकत्र किया जा सकता है, जिससे परियोजना बजट पर बोझ भी न बने। लोक कला मण्डल के निदेशक डाॅ. लईक हुसैन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल, वर्तमान परिस्थितियों में डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से आमजन के लिए लोक कला संस्कृति विषयों पर विभन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजन आगे भी करता रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in