mla-chaudhary39s-sudden-resignation-is-a-matter-of-concern-pilot
mla-chaudhary39s-sudden-resignation-is-a-matter-of-concern-pilot

विधायक चौधरी का यूं अचानक इस्तीफा देना चिंता का विषय : पायलट

जयपुर, 21 मई (हि.स.)। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि हेमाराम चौधरी ने कहा कि हेमाराम चौधरी कांग्रेस के सीनियर मोस्ट विधायक हैं। राजस्थान की राजनीति में और कांग्रेस की राजनीति में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। वे नेता प्रतिपक्ष रहे। कैबिनेट मंत्री रहे और छठीं बार विधानसभा में चुनकर आए हैं। उनकी सादगी, ईमानदारी, विनम्रता का दूसरा उदाहरण शायद ही कांग्रेस में दूसरा कोई हो। इतने वरिष्ठ नेता का इस्तीफा देना बहुत बड़ी चिंता का विषय है। कांग्रेस के असंतुष्ट नेता हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के तीन दिन बाद पायलट ने शुक्रवार को इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। पायलट ने पीसीसी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हेमाराम की तारीफ करते हुए उनके इस्तीफे को बहुत चिंताजनक करार दिया है। पायलट ने अपने बयान में संकेत दिए कि हेमाराम चौधरी ने अपने स्तर पर बिना उनसे पूछे इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि चौधरी के इस्तीफे के बारे में उन्हें अखबारों से ही जानकारी मिली थी। हेमाराम चौधरी सचिन पायलट खेमे के विधायक हैं। पिछले साल जुलाई में जब पायलट खेमे ने बगावत की थी, तब हेमाराम चौधरी पूरे समय मानेसर में ही पायलट खेमे की बाड़ेबंदी में रहे थे। राजनीतिक हलकों में हेमाराम चौधरी के इस्तीफे को सचिन पायलट खेमे की नाराजगी के प्रतीक के तौर पर ही देखा जा रहा है। पायलट ने भले ही यह इशारा किया हो कि उन्हें इस्तीफे के बारे में अखबारों से पता लगा, लेकिन पायलट खेमा हेमाराम के इस्तीफे को सियासी तौर पर भुना जरूर रहा है। इसे गहलोत खेमे और सरकार पर दबाव बनाने की कवायद के तौर पर ही देखा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in