Mines department's amnesty scheme now effective till 31 March
Mines department's amnesty scheme now effective till 31 March

खान विभाग की एमनेस्टी योजना अब 31 मार्च तक प्रभावी

जयपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खान विभाग में डेडरेंट, रॉयल्टी, शास्ति, रॉयल्टी वसूली ठेकों तथा अल्पावधि अनुमति पत्र के बकाया प्रकरणों के ठेकेदारों की बकाया राशि के लिए एमनेस्टी स्कीम की अवधि 31 मार्च, 2021 तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। उल्लेखनीय है कि 24 सितंबर, 2020 से यह एमनेस्टी योजना तीन माह के लिए प्रभावी की गई थी। अब इस योजना का लाभ 31 मार्च, 2021 तक मिल सकेगा। योजना की अवधि बढ़ाने से बकायादारों को राशि जमा कराने का अतिरिक्त अवसर मिल सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in