अजमेर मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं में व्यापक वृद्धि

massive-increase-in-super-specialty-facilities-in-ajmer-medical-college
massive-increase-in-super-specialty-facilities-in-ajmer-medical-college

जयपुर, 23 जून (हि.स.)। अजमेर के जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में सुपर स्पेशलिटी के 4 नये विभाग (ऑन्कोलोजी, ऑन्कोलोजी सर्जरी, एन्डोक्राईनोलोजी एवं जी.आई. सर्जरी) स्वीकृत करने के साथ ही 5 अन्य विभागों में विशेषज्ञ चिकित्सकों के अतिरिक्त पद स्वीकृत किये गये है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि इन अतिरिक्त विभागों एवं पदों के सृजन से संभागीय मुख्यालय अजमेर एवं आसपास के निवासियों को विषेषज्ञ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि अजमेर मेडिकल कॉलेज में प्लास्टिक सर्जरी विभाग में आचार्य व सहायक आचार्य का 1-1 पद, नेफ्रोलोजी में आचार्य व सह आचार्य का 1-1, न्यूरोलोजी विभाग में आचार्य व सह आचार्य का 1-1 अतिरिक्त पद स्वीकृत किया गया है। यूरोलोजी विभाग में सह आचार्य के 2 स्वीकृत पदों में से 1 पद को सहायक आचार्य में क्रमावनत एवं षिषु सर्जरी विभाग में सहायक आचार्य के 2 स्वीकृत पदों में से 1 पद को सह आचार्य में क्रमोन्नत किया गया है। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि नये स्वीकृत ऑन्कोलोजी, ऑन्कोलोजी सर्जरी, एन्डोक्राईनोलोजी एवं जी.आई. सर्जरी के सुपर स्पेषलिटी विभागों में भी आचार्य, सह आचार्य एवं सहायक आचार्य के 1-1 पद स्वीकृत किये गये है। डॉ. शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि अजमेर के जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में अब लगभग सभी विभागों से संबंधित सुपर स्पेशलिटी की सुविधाएं मिल सकेगी। चिकित्सा शिक्षा सचिव, वैभव गालरिया ने बुधवार को नये विभागों एवं पूर्व में स्थापित विभागों में अतिरिक्त पदों के सृजन के संबंध में आदेश जारी कर दिये है। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in