leakage-gas-cylinder-found-in-fsl-investigation-everyone39s-eye-got-moistened-when-three-meanings-arose-in-dukhantika
leakage-gas-cylinder-found-in-fsl-investigation-everyone39s-eye-got-moistened-when-three-meanings-arose-in-dukhantika

एफएसएल की जांच में मिला लीकेज गैस सिलेंडर, दुखान्तिका में तीन अर्थियां साथ उठी तो नम हो उठी हर किसी की आंख

चित्तौड़गढ़, 19 मार्च (हिस)। शहर के सदर थानांतर्गत प्रतापनगर के मीठारामजी का खेड़ा स्थित एक मकान में गुरुवार रात्रि करीब तीन बजे गैस रिसाव के बाद आग लग गई और विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जोरदार था कि मकान की छत के साथ ही दीवारें तक ढह गई। इस हादसे में मकान के अंदर सो रहे परिवार के सात में से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार जनें गंभीर घायल हो गए। घायलों को तुरंत उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया। वहीं, हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। इसके साथ नगर परिषद की दो दमकल टीम भी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे की जांच के दौरान एफएसएल टीम ने लीक हुआ सिलेंडर बरामद कर लिया है। इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी संवेदना प्रकट की है। पुलिस उप अधीक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि शहर के सदर थाना क्षेत्र में मीठारामजी का खेड़ा निवासी पुरुषोत्तम (32) पुत्र हीरालाल के मकान में यह हादसा हुआ है। पुरुषोत्तम का मकान गुरुद्वारा के पीछे ही स्थित है। परिवार से सदस्य सारा काम निपटा कर सो गए थे। रात्रि 3 बजे बाद सिलेंडर से गैस का रिसाव हुवा। इसके बाद विस्फोट के साथ आग लग गई। इस विस्फोट में मकान की छत्त की पट्टियों के अलावा दीवारें तक नीचे गिर गई। छत्त के नीचे सो रहे परिवार के सदस्य मलबे में दम गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। मलबे में दबने से गृह स्वामी पुरुषोत्तम भांबी, उसकी पत्नी जमना बाई (30), मां सजनीबाई (62) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं, पुरुषोत्तम का पुत्र जयदीप (11), पुत्री भूमि (13), साढ़ू का पुत्र सूरज (16) जो 5-6 दिन पहले मौसी के यहां आया था और पुरुषोतम का छोटा भाई उमेश (30) गंभीर घायल हो गए। पुलिस व पड़ोसियों ने इन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से उदयपुर रैफर कर दिया। बताया जा रहा है कि इनमें से तीन की हालत गंभीर है। यह करीब 60 प्रतिशत तक झुलसे हुए बताए जा रहे हैं। मौके पर रात को ही पुलिस उप अधीक्षक मनीष शर्मा, सदर थानाधिकारी दर्शनसिंह, एएसआई देवीलाल के अलावा कोतवाली पुलिस थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा। धमाके ने उड़ा दी पड़ोसियों की नींद जानकारी में सामने आया कि धमाके से आस पड़ोस वालों की भी नींद खुल गई। धमाके की आवाज़ काफी दूर तक गयी। नींद में हुई इस धमाके की आवाज़ से एकाएक लोग डर गए और घरों से बाहर की तरफ़ आकर देखा तो पाया कि यहां एक हादसा हुआ है। पड़ोसियों ने तुरंत दमकल, एम्बुलेंस और पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। मौके पर सदर व कोतवाली पुलिस पहुंची। साथ ही नगर परिषद के 2 दमकल भी मौके पर पहुंचे। मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया। दमकलकर्मी ने 3 गैस के भरे सिलेंडर बाहर निकाले। साथ निकली अर्थियां, फुट पड़ी रुलाई पुरुषोत्तम की खुद की मेडिकल की दुकान है। पड़ोसियों ने बताया कि पुरुषोतम पहले दूसरों के यहां काम करता था। लेकिन सेंती में कुछ माह पूर्व ही उसने दुकान लगाई। वहीं, उसका छोटा भाई उमेश भी पुरुषोत्तम के साथ ही रह रहा है। पुरुषोत्तम का एक बड़ा भाई जगदीश पास में ही अलग मकान में रहता है। जगदीश के मकान से ही तीनों अर्थियां रवाना हुई। इस दौरान हर किसी की आंखें नम हो गई। परिवार जनों की रुलाई फुट पड़ी। हादसे की सूचना पर जिला कलक्टर केके शर्मा शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस से और प्रशासनिक अधिकारियों से हादसे की जानकारी ली। इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के आश्रितों को एक-एक लाख रुपए व गंभीर घायलों को 20-20 हजार रुपए देने की घोषणा की है। उधर मीठारामजी का खेड़ा में गुरुवार देर रात हुए भीषण हादसे के कारणों की जांच शुरू हो गई है। पुलिस की ओर से मौके पर भीलवाड़ा से एफएसएल टीम को भी बुलाया गया, जिसने हादसे के कारणों पर प्रारंभिक जांच किया है। इसमें सामने आया है कि जहां गैस सिलेंडर के रेगुलेटर वाल्व में लीकेज मिला है। ऐसे में आशंका है कि यहीं से गैस का रिसाव होकर मकान में गैस फैल गई। बाद में किसी कारणों से आग लगी हो और विस्फोट हो गया। पुलिस एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाएगी। पुलिस का कहना है कि एफएसएल टीम ने गैस सिलेंडर की जांच की है। इसमें गैस सिलेंडर पर रेगुलेटर वाल्व के यहां पर लीकेज मिला है। विधायक की सरकार से मांग, मृतकों को 10 लाख व घायलों को 5 लाख मुआवजे की मांग चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या ने विधानसभा में क्षेत्र के मिठाराम जी का खेड़ा में गैस सिलेंडर विस्फोट दुखांतिका में मृतको व घायलों को अतिशीघ्र उचित मुआवजा देने की मांग रखी। इधर, शुक्रवार रात को चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी उदयपुर चिकित्सालय पहुंचे। जोशी ने चित्तौडग़ढ़ के प्रतापनगर में मध्यरात्रि को हुए हादसे में घायलों से उदयपुर हॉस्पिटल में जाकर मिले कुशलक्षेम पूछी एवं शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। हिन्दुस्थान समाचार / अखिल/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in