jhunjhunu-mla-laid-the-foundation-stone-of-oxygen-plant
jhunjhunu-mla-laid-the-foundation-stone-of-oxygen-plant

झुंझुनू विधायक ने ऑक्सीजन प्लांट का किया शिलान्यास

झुंझुनू, 09 जून(हि.स.)। नगर परिषद् झुंझुनू एवं विधायक निधि से स्वीकृत ऑक्सीजन प्लान्ट का शिलान्यास बुधवार को राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल में झुंझुनू विधायक बृजेन्द्र सिंह ओला के मुख्य आतिथ्य एवं नगरपरिषद् सभापति नगमा बानों झुंझुनू की अध्यक्षता में किया गया। नगर परिषद् आयुक्त अनिता खीचड़ ने बताया कि इस ऑक्सीजन प्लान्ट की लागत 133.67 लाख आयेगी, जिसमें 25.00 लाख रुपये विधायक कोष से स्वीकृत किये गये हैं तथा शेष राशि नगरपरिषद् की निजी आय से खर्च की जाएगी। ऑक्सीजन प्लान्ट दो माह में बनकर तैयार हो जाएगा एवं इसमें प्रतिदिन 150 ऑक्सीजन सिलेण्डर तैयार किये जाएंगे। इस प्लान्ट का परिचालन एवं रखरखाव संबंधित फर्म द्वारा दो वर्ष के लिए किया जाएगा। इसके चालू होने पर शहर के बीडीके राजकीय अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई से संबंधित कमी नहीं आएगी। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष तैयब अली, युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष खलील बुडाना, पंचायत समिति झुंझुनू की प्रधान पुष्पा चाहर भी शामिल थी। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश सर्राफ/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in