Rajasthan News: कांग्रेस प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष तथा नेता प्रतिपक्ष 31 जनवरी से करेंगे प्रदेश का दौरा

Rajasthan News: एआईसीसी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा तथा राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली 31 जनवरी से प्रदेश का दौरा प्रारम्भ करेंगे।
Indian National Congress
Indian National Congressraftaar.in

जयपुर, (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में देश के युवा, किसान, नारी, श्रमिक एवं भागीदारी का न्याय के मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा तथा आगामी लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा तथा राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली 31 जनवरी से प्रदेश का दौरा प्रारम्भ करेंगे। प्रथम चरण में विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में लोकसभावार कांग्रेस कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोकसभा निवार्चन क्षेत्र के प्रमुख कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में चर्चा कर दिशा निर्देश प्रदान करेंगे।

कांग्रेस प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष तथा नेता प्रतिपक्ष 31 जनवरी से करेंगे प्रदेश का दौरा

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि एआईसीसी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा तथा राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली 31 जनवरी को श्रीगंगानगर पहुंचेंगे। इसके बाद एक फरवरी को लोकसभा क्षेत्र श्रीगंगानगर, दो फरवरी को लोकसभा क्षेत्र बीकानेर, तीन फरवरी को लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर, चार फरवरी को लोकसभा क्षेत्र नागौर, पांच फरवरी को लोकसभा क्षेत्र चूरू, छह फरवरी को लोकसभा क्षेत्र सीकर व झुंझुनूं तथा सात फरवरी को लोकसभा क्षेत्र जयपुर ग्रामीण में लोकसभा कांग्रेस कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस के उक्त लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रमुख कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।

डोटासरा ने प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों का समूह गठित कर कार्य विभाजन किया है

चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रदेश चुनाव समिति के चेयरमेन गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों का समूह गठित कर कार्य विभाजन किया है जिसके तहत समिति के दो सदस्यों का समूह आवंटित लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों का 05 फरवरी, 2024 तक दौरा कर प्रमुख कांग्रेसजनों से फीडबैक प्राप्त करेंगे तथा अपनी रिपोर्ट प्रदेश चुनाव समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करेंwww.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in